बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- 'लोगों में है काफी गुस्सा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- ‘लोगों में है काफी गुस्सा’

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के रिपोर्ट्स पर पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि केंद्र इस मामले को गंभीरता से लेगा। लोगों के अंदर इस मामले को लेकर काफी गुस्सा है। 

हम लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे विरोध : मुकुल रॉय 
वही, भाजपा नेता मुकुल रॉय ने रविवार सुबह बताया कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बशीरहाट के संदेशखली में हमारे 4 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि उनके (टीएमसी) नेता और सीएम आतंक के शासन में लिप्त हैं। हमने गृह मंत्री अमित शाह जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और हमारे राज्य के नेताओं को एक संदेश भेजा है। 
1560066457 mukul
उन्होंने आगे कहा, सांसदों का एक दल कल संदेशखली का दौरा करेगा और गृह मंत्री को एक रिपोर्ट भेजेगा। साथ ही मुकुल रॉय ने कहा कि हम इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। 
BJP के 3 और तृणमूल कांग्रेस के 1 कार्यकर्ता की हत्या 
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में शनिवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग कथित तौर पर मारे गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने यह दावा किया है। हालांकि, पुलिस ने इन मौतों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। 
उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल भेजा गया है। दोनों दलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह झड़प क्षेत्र से भगवा पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुई। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव सयान्तन बोस ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता -सुकांत मंडल,प्रदीप मंडल और शंकर मंडल ने जब टीएमसी के समर्थकों को पार्टी का झंडा फेंकने से रोकने की कोशिश तो उन्हें गोली मार दी गई। 
बासू ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि दो और लोग मारे गए हैं लेकिन हमें उनके शव नहीं मिले हैं। उन्होंने हमारी पार्टी के झंडे फेंकने और पोस्टर फाड़ने की कोशिश की और जब हमने विरोध किया तो हमारे कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई।’’ 
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि पार्टी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देगी क्योंकि बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के लिए तृणमूल ही जिम्मेदार है। वहीं, टीएमसी ने दावा किया कि उसका भी एक कार्यकर्ता मारा गया है। पार्टी के 24 उत्तर परगना जिले के अध्यक्ष तथा राज्य के मंत्री जे मुलिक ने बताया कि पार्टी समर्थक कयूम मुल्ला की भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।