पीयूष गोयल ने कानून की भावना का उल्लंघन करने को लेकर उद्योग को चेताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीयूष गोयल ने कानून की भावना का उल्लंघन करने को लेकर उद्योग को चेताया

दक्षिण पूर्ण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कुछ मुद्दों पर बात

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को उद्योग को कानूनों की भावना का उल्लंघन से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार देश के धन को घूमा- फिराकर विदेशी निवेश के रूप में वापस लाने जैसी चालों को बहुत गंभीरता से लेगी। 
उन्होंने यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जिसने कोई गलती नहीं की है, उसे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर कोई गड़बड़ी में शामिल है, मैं आपको इसके लिये आश्वस्त कर सकता हूं कि वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सही मायने में इसी तरीके से हम देश की संस्कृतिक और मानसिकता को बदल सकते हैं।’’ 
मंत्री ने उद्योग मंडल सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के सदस्यों के साथ बातचीत में वकीलों और ‘चारो बड़े’ वैश्विक कर वित्तीय परामर्श कंपनियों को निवेशकों को भ्रमित नहीं करने की सलाह दी। पीडब्ल्यूसी, डेलायट, केपीएमजी और ई एंड वाई की गिनती इन चार बड़ी कर परामर्श कंपनियों में होती है। हु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा का उदाहरण देते हुए गोयल ने कहा कि कंपनियों को कानून का सम्मान करना चाहिए और खामियां खोजकर गड़बड़ी में शामिल नहीं होना चाहिए। 
उन्होंने कहा, ‘‘बहु-ब्रांड खुदरा में हमारी नीति है। इसके तहत केवल 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। हम इस पर कायम हैं और मजबूती से टिके हैं। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि वे उसका अनुकरण करें, सम्मान करें। जिस क्षण आप वास्तविकता को स्वीकार कर लेते हैं और उसके अनुसार अपना कारोबार करते हैं, कोई समस्या नहीं होगी।’’ सरकार ने कुछ ई-खुदरा कंपनियों द्वारा क्षेत्र में ई-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई से जुड़े नियमों से कन्नी काटे जाने को लेकर चिंता जतायी थी। इस लिहाज से मंत्री का बयान खासा महत्वपूर्ण है। 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं। अगर कमरे में कोई वकील है, मुझे माफ कीजिएगा। अगर कोई चार बड़ी कर परमार्श कंपनियों से है तो दो बार माफी मांगता हूं। लेकिन कृपया ऐसी सलाह देना बंद करे जो कानून की भावना के अनुरूप नहीं हो…।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘कृपया किसी भी निवेशक को उन तत्वों को तलाश कर गुमराह नहीं करे जिसके आधार पर कंपनी गड़बड़ी कर सकती है।
’’गोयल ने कहा, ‘‘…कानून की भावना काली कमाई को घूमा-फिराकर फिर से यहां लाने को गंभीरता से लेती है और अगर आपमें से किसी ने ऐसा कुछ किया है, तो यह बेहतर होगा कि आप पाक-साफ होइये और उस अध्याय को बंद कीजिए। अन्यथा आपको देश के कानून से बचने के लिये संघर्ष करना होगा।’’
दक्षिण पूर्ण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कुछ मुद्दों पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने 10 सदस्यों के संगठन के साथ मामले को उठाया है। उन्होंने कहा कि समझौते के कुछ उपबंधों को लेकर समस्या है और मैने संबंधित देशों के साथ इसे उठाया है। 
विनिर्माण को बढ़ावा देने के बारे में मंत्री ने कहा कि उन्होंने उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) से 50 क्षेत्रों की पहचान करने और उस पर काम करने को कहा है। गोयल ने उद्योग और निर्यातकों से सरकारी सब्सिडी पर बहुत ज्यादा निर्भर होने से मना किया और उसकी जगह प्रतिस्पर्धा बढ़ाने तथा उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने पर जोर दिया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।