पाकिस्तान अनुच्छेद 370 पर शोर मचाएगा, भारत को सतर्क रहना चाहिए : वीपी मलिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान अनुच्छेद 370 पर शोर मचाएगा, भारत को सतर्क रहना चाहिए : वीपी मलिक

मलिक ने कहा, “अगर आप राष्ट्रीय सुरक्षा के दूरगामी नजरिए से देखें तो यह सही कदम है। यह

सेना के पूर्व प्रमुख वी पी मलिक ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर पाकिस्तान “शोर मचाएगा” और भारत को कूटनीति के लिहाज से ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी पूरी तरह तैयार रहना होगा। ‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा : करगिल से मौजूदा समय तक’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी से इतर मलिक ने कहा कि सरकार का फैसला “सही एवं साहसिक” है और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है। 
सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को सोमवार को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित करने का प्रस्ताव दिया था। मलिक ने कहा, “अगर आप राष्ट्रीय सुरक्षा के दूरगामी नजरिए से देखें तो यह सही कदम है। यह साहसिक कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाने में इसके दीर्घकालिक लाभ होंगे।’’ 

अनुच्छेद 370 पर बोले राहुल गांधी – सरकार के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

कारगिल युद्ध के दौरान सेना प्रमुख रहे मलिक ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखें जहां लग रहा था कि दोनों क्षेत्रीय दल कश्मीरियों एवं शेष पूरे देश के बीच अंतर बढ़ा रहे हैं तो यह कदम जरूरी था। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में मैंने देखा कि कश्मीर की कुछ राजनीतिक पार्टियां कश्मीरियों और बाकी देश के बीच अंतर को इतना बढ़ा रही हैं कि ऐसा लग रहा था कि इन राजनीतिक दलों ने अलगाववादियों के साथ हाथ मिला लिया है।” 
मलिक ने कहा, “भारत को तैयार रहना होगा क्योंकि पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने की कोशिश करेगा और हमें न सिर्फ कूटनीति के लिहाज से तैयार रहना होगा बल्कि जमीनी स्तर पर भी।” उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि, “पाकिस्तान चुप नहीं बैठने वाला है और वे शोर मचाएंगे।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।