पिथौरागढ : करीब एक माह पहले नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हुए 8 पर्वतारोहियों में से 7 के शव भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक दल ने रविवार को बर्फ से बाहर निकाल लिये ।
ITBP के उपमहानिरीक्षक एपीडी निंबाडिया ने बताया कि 10 सदस्यीय टीम ने बर्फ के अंदर दबे सात पर्वतारोहियों के शवों को निकाल लिया है ।
उन्होंने बताया कि आठवें पर्वतारोही के शव की तलाश की जा रही है । चोटी पर आरोहण के दौरान आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल लापता हो गया था।
निंबाडिया ने बताया कि 17800 फीट की उंचाई पर स्थित पहाड़ी से शवों को निकालने के लिये अभियान एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था ।
उन्होंने कहा कि ‘डेयर डेविल’ नाम के इस अभियान में भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टरों की भी मदद ली गयी है।
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 12 विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी की चोटी पर चढ़ाई करने गया था, इस दौरान इस इलाके में भू-स्खलन हुआ और 8 पर्वतारोही लापता हो गए। 4 पर्वतारोहियों को ITBP और एयरफोर्स ने बचा लिया था।
ताजा जानकारी के मुताबिक 8 लापता लोगों में से 5 की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने कर दी थी। पहले सर्च टीम को 5 शवों के फोटोग्राफिक प्रमाण मिले थे। 24 मई से लापता हुए इन विदेशी पर्वतारोहियों में 3 का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है।