कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने पार्टी के फैसले का किया विरोध , आर्टिकल 370 का किया समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने पार्टी के फैसले का किया विरोध , आर्टिकल 370 का किया समर्थन

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अनुच्छेद 370 के समर्थन में। मोदी सरकार के फैसले की तारीफ़ करते हुए कहा

एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 का विरोध कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई नेता पार्टी फैसले के खिलाफ जाकर अनुच्छेद 370 का समर्थन कर रहे हैं। वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए जम्मू – कश्मीर से 370 ख़त्म करने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश की भलाई के लिए एक कदम भड़ाते हुए इस प्रस्तावित संकल्प पत्र का समर्थन कर अनूठी मिसाल पेश की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट जारी कर कहा कि हम देश हित के फैसले पर समर्थन करते हैं। जम्मू – कश्मीर और लद्दाख का भारत में पूर्ण विलय करने का स्वागत करते हुए मैं इस फैसले का तहे दिल से समर्थन करता हूं। 
1565103133 tweet

कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने भी किया था राज्यसभा में समर्थन 
मालूम हो की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित साह के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक गुरू राम मनोहर लोहिया जी भी हमेशा से इस आर्टिकल के खिलाफ थे। आज उनका सपना साकार हो रहा है। देर से ही सही पर अब एक बहुत बड़ी राजनैतिक गलती को सुधारकर देश हित में एक अहम फैसला लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।