उन्नाव रेप पीड़िता संबंधी कार हादसे पर बोले येचुरी - ‘बेटी बचाओ’ नारा एक चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव रेप पीड़िता संबंधी कार हादसे पर बोले येचुरी – ‘बेटी बचाओ’ नारा एक चेतावनी

रविवार को 19 वर्षीय पीड़िता, उसके परिवार और उसके वकील को लेकर जा रही एक कार को तेज

उन्नाव बलात्कार पीड़िता से संबंधित कार हादसे को बीजेपी से जोड़ते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि सरकार का ‘बेटी बचाओ’ नारा ‘‘इस परिप्रेक्ष्य में एक गंभीर चेतावनी’’ है क्योंकि बलात्कार का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक पर है। 
पुलिस ने बताया कि रविवार को 19 वर्षीय पीड़िता, उसके परिवार और उसके वकील को लेकर जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और पीड़िता तथा उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। 
1564392861 unao sitaram
उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘बेटी बचाओ! यह नारा इस परिप्रेक्ष्य में एक गंभीर चेतावनी है, जिसमें बीजेपी का एक विधायक और पार्टी की राज्य सरकार शामिल है। यह महिलाओं के लिए बीजेपी की नीतियों की हकीकत है।’’ 

उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार दुर्घटना को मायावती ने बताया षडयंत्र, SC से की सख्त कार्रवाई की मांग

बीजेपी विधायक सेंगर को पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने कहा कि हादसा तब हुआ जब पीड़िता अपने परिवार के लोगों और अपने वकील के साथ एक अलग मामले में रायबेरली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।