उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट न कराने के पीछे सिद्धार्थनाथ का हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट न कराने के पीछे सिद्धार्थनाथ का हाथ

यह भी चर्चा है कि उन्नाव रेप पीडि़ता को बेहद गंभीर हालत में दिल्ली एम्स शिफ्ट न कराने

इंसाफ के मामले में जमीनी हकीकत पीडि़ता के उस दर्द  को लेकर है जिसका इलाज लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में मेडिकल सर्विस का हाल किसी से छुपा नहीं है। कितने ही अस्पतालों में इलाज उचित न होने की वजह से मौतों के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कुख्यात रहे हैं।

यह भी चर्चा है कि उन्नाव रेप पीडि़ता को बेहद गंभीर हालत में दिल्ली एम्स शिफ्ट न कराने के पीछे भी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का ही हाथ है। 
चर्चा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के रेप पीडि़ता की माता से मिलने के बाद उन्होंने पीडि़ता को अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए देखा तो उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की मांग की लेकिन योगी सरकार के दबंग मंत्री के रूप में स्वास्थ्य का प्रभार संभालने वाले सिद्धार्थ सिंह ने यह नहीं होने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।