उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के परिवार के सुरक्षा संबंधी पत्र पर मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के परिवार के सुरक्षा संबंधी पत्र पर मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले पर उत्तर प्रदेश प्राधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट मांगी और इसे गुरुवार को

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर कोर्ट की रजिस्ट्री से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही कोर्ट ने रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। 
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, दुर्भाग्यवश पत्र अभी तक सामने नहीं आया है और समाचार पत्रों ने ऐसे समाचार प्रकाशित किए हैं कि जैसे मैंने पत्र पढ़ लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले पर उत्तर प्रदेश प्राधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट मांगी और इसे गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

उन्नाव हादसा : CBI ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस

सीजेआई रंजन गोगोई ने कोर्ट के रजिस्ट्रार को पीड़िता के द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही साथ रजिस्ट्रार को इस बारे में जवाब देने को भी कहा गया है कि अभी तक ये चिट्ठी उनके सामने क्यों नहीं आई थी। गुरुवार को जब सुनवाई होगी तो ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी, इसके साथ ही पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।