इंदौर: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने नगर निगम अफसरों को बल्ले से पीटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने नगर निगम अफसरों को बल्ले से पीटा

आकाश विजयवर्गीय ने घटना के बाद कहा, “नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं से अभद्रता कर रहे

मध्य प्रदेश के इंदौर में जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अमले की कार्रवाई से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट के बल्ले से अफसरों की पिटाई कर दी। 
सूत्रों के अनुसार, बुधवार को नगर निगम का दल गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने पहुंचा था। इसकी सूचना मिलने पर विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे, जहां उनकी नगर निगम के अमले से बहस हो गई। तभी आकाश विजयवर्गीय क्रिकेट का बल्ला लेकर नगर निगम के अधिकारियों से भिड़ गए। 
विजयवर्गीय ने बल्ले से अफसरों की पिटाई भी की। आकाश विजयवर्गीय ने घटना के बाद कहा, “नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया। गुस्से में क्या किया और क्या कहा, मुझे याद नहीं है।” 

इस दौरान विजयवर्गीय समर्थकों की नगर निगम के अमले से धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बीच-बचाव किया। भीड़ ने पथराव भी किया। इतना ही नहीं जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली। इस घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने एमजी रोड थाने का घेराव कर दिया। वे नगर निगम के अमले के खिलाफ रिपोर्ट लिखने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।