आयकर विभाग को लेकर राहुल ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयकर विभाग को लेकर राहुल ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा

सीतारमण पर निशाना साधा और दावा किया कि आयकर विभाग सरकारी राजस्व में कमी की भरपाई के मकसद

कैफे कॉफी डे” (सीसीडी) के संस्थापक सिद्धार्थ की कथित खुदकुशी एवं कुछ बड़े उद्योगपतियों की ओर से अर्थव्यवस्था की स्थिति पर दिए बयानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और दावा किया कि आयकर विभाग सरकारी राजस्व में कमी की भरपाई के मकसद से लोगों के पीछे पड़ा हुआ है। 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि हाथी को सिर्फ दो पाउंड चावल लेना चाहिए और उसे धान के पूरे खेत को नष्ट नहीं करना चाहिए। इस बीच, आयकर विभाग रूपी हाथी भारत के राजस्व में गिरावट की भरपाई के लिए मतवाला बनकर दौड़ रहा है।” 
1565015527 screenshot 3
पिछले दिनों खुदकुशी करने वाले सिद्धार्थ ने कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने आयकर विभाग की ओर से किये जा रहे कथित उत्पीड़न का उल्लेख किया था। इस नोट की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई। दूसरी तरफ, राहुल बाजाज और किरण मजूमदार जैसे कई उद्योगपतियों ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और आयकर विभाग को लेकर बयान दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।