आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा

केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए आज यानी रविवार को दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं कल (रविवार को) दो दिनों के लिए वायनाड जा रहा हूँ।” 
उन्होंने कहा, “मैं कोशिश कर रहा हूं। मैं चीजों में बाधा पैदा नहीं करना चाहता। अगर मेरे जाने से कोई परेशानी नहीं हुई तो जाऊंगा।” इससे पहले केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और उनसे सहायता मांगी थी। 
1565496987 kerala flood
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। राहुल गांधी ने हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन तथा कई जिलों के कलेक्टरों से भी बात की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।