अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 की मौत, 28 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अहमदाबाद के एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, झूला टूटने से 3 की मौत, 28 घायल

गुजरात के अहमदाबाद शहर में मशहूर पर्यटन स्थल कांकरिया लेकफ्रंट परिसर में एक ज्वॉय-राइड के अचानक टूट जाने

गुजरात के अहमदाबाद शहर में मशहूर पर्यटन स्थल कांकरिया लेकफ्रंट परिसर में एक ज्वॉय-राइड के अचानक टूट जाने से इसमे सवार कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी तथा 26 से ज्यादा लोग घायल हो गये है। 
महानगरपालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 26 लोग घायल हो गये। 
लेकफ्रंट यानी झील के सामने बने इस मनोरंजन स्थल के गेट नंबर चार के निकट डिस्कवरी नाम का ज्वायराइड अचानक चलते हुए ही टूट गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी गयी है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 
घटना के बाद लेकफ्रंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। राइड के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एफएसएल की टीम ने भी घटना की पड़ताल की है। 
32 की क्षमता वाले इस राइड पर घटना के समय 31 लोग सवार थे। मेयर बीजलबेन पटेल ने भी दो लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। घायल को एल जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
ज्ञातव्य है कि शहर के मणिनगर क्षेत्र में स्थित कांकरिया लेकफ्रंट में हर रविवार को खासी भीड़ होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।