असम राइफल्स के हत्थे चढ़ा NSCN(K) का उग्रवादी यांगहांग, असम राइफल्स पर हमले का है गुनहगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम राइफल्स के हत्थे चढ़ा NSCN(K) का उग्रवादी यांगहांग, असम राइफल्स पर हमले का है गुनहगार

असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन NSCN (K) के एक उग्रवादी को पकड़ा है आपको बता दे कि असम

असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन NSCN (K) के एक उग्रवादी को पकड़ा है आपको बता दे कि असम राइफल्स ने आज नागालैंड के अबोई-सोम मार्ग पर नागा आतंकवादी संगठन NSCN (K) के मेजर जनरल यांगहंग उर्फ मोपा को गिरफ्तार कर लिया। 
असम राइफल्स ने इसे नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से पकड़ा है। 40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे इसी का हाथ था। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे।

1561132247 yanghang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।