अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सरकार का किया समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सरकार का किया समर्थन

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा, “मैं अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले का पूर्ण समर्थन करती

जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर जहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया है, वहीं उप्र के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी लाइन से हटकर केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने मंगलवार को कहा, “मैं अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले का पूर्ण समर्थन करती हूं। इससे जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद मिलेगी।” 
विधायक ने कहा, “मैं एक विधायक के रूप में इस फैसले का स्वागत करती हूं। भारतीय नारी होने के नाते यह मेरी व्यक्तिगत राय है। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इसका जरा-सा भी राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “इससे जम्मू एवं कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। एक विधायक की हैसियत से मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, अत: मुझे जनता के साथ रहना चाहिए। किसी भी बात का बेवजह विरोध ठीक नहीं है।” 
अदिति सिंह ने यहीं पर सरकार को नसीहत भी दी और कहा कि “इस मामले पर सरकार को बारीकी से ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इस मामले का राजनीतिकरण न करके इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना कर आगे बढ़ा जाए।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।