अनुच्छेद 370 का निरसन जम्मू कश्मीर के विकास के लिए नयी सुबह साबित होगा : जितेंद्र सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 का निरसन जम्मू कश्मीर के विकास के लिए नयी सुबह साबित होगा : जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान को निरस्त करने से जम्मू

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान को निरस्त करने से जम्मू कश्मीर के युवाओं की आकांक्षाएं जग गयी हैं और अब यह (निरसन) राज्य के विकास के लिए नयी सुबह साबित होने जा रहा है। 
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 ने अतार्किक मानसिक बाधा पैदा की थी और युवकों में अलगाव की भावनाएं पैदा की थीं।
 
उधमपुर के सांसद ने संसद के दोनों सदनों से बहुमत से इस उपबंध के निरसन के एक दिन बाद कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 से आजादी के अहसास ने जम्मू कश्मीर के युवाओं की आकांक्षाएं जगायी हैं।’’ 
सिंह ने कहा कि भारत ने देश के युवाओं के लिए अतुल्य नये मौके खोले हैं और ये मौके जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए बिना किसी धौंसपट्टी, हस्तक्षेप के समान रूप से उपलब्ध होंगे। 
उन्होंने कहा कि मंगलवार से उन्हें राज्य के विभिन्न हिस्सों और समाज के विभिन्न वर्गों से फोन कॉल और संदेश आ रहे हैं और सभी इस ऐतिहासिसक फैसले से आशान्वित और उत्साहित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।