पितरों के साथ-साथ देवी-देवताओं का भी मिलेगा आशीर्वाद, होगी नोटों की बारिश बस कर यें उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पितरों के साथ-साथ देवी-देवताओं का भी मिलेगा आशीर्वाद, होगी नोटों की बारिश बस कर यें उपाय

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी जड़ में ब्रम्हा, तने में विष्णु और ऊपर के भाग में भगवान शंकर का वास होता है।इसलिए इसे देव वृक्ष भी कहा जाता है।

peeple

जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए पितरों पिंडदान और श्राद्ध आदि करना जरूरी माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीपल के पेड़ के किन उपायों द्वारा पितरों की नाराजगी को दूर किया जा सकता है।

peeple4

यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से पेंडिग में है और आपके लाख कोशिश के बाद भी सफल नहीं हो रहा है तो आप मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लें।ध्यान रहे पत्ता टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए। इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम- श्री राम का नाम लिखें। नाम लिखते वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करें।

peeple3

हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का विशेष महत्व है। इसका रोजाना पाठ करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त हो सकती है। ऐसे में पितृ पक्ष के पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

peeple2

यदि आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित हैं तो हर शनिवार पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। साथ ही शाम के वक्त सरसों के तेल में दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि की दशा का असर कम होता है और आपके भाग्योदय में वृद्धि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।