18 मार्च 2023 को पटना में आयोजित होगा वीर नारी सम्मान समारोह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 मार्च 2023 को पटना में आयोजित होगा वीर नारी सम्मान समारोह

पटना, (पंजाब केसरी): 1971 भारत-पाक युद्ध के 50 साल बाद स्वर्णिम विजय वर्ष का साक्षी बनेगा बिहार, 18

पटना, (पंजाब केसरी): 1971 भारत-पाक युद्ध के 50 साल बाद स्वर्णिम विजय वर्ष का साक्षी बनेगा बिहार, 18 मार्च 2023 को माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में बिहार-झारखंड के शहीद परिवारों की वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा । इस अवसर पर बिहार तथा झारखंड के महामहिम राज्यपाल, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ, थलसेना प्रमुख एवं केंद्र तथा राज्य स्तर के गणमान्य अतिथि, अधिकारी एवं राजनेता उपस्थित रहेंगे । शहीदों का सम्मान मात्र उनके प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान प्रदर्शित करने का मौका भर नहीं होता, यह अवसर होता है नई पीढ़ी को अपने ऐतिहासिक विरासत से रु-ब–रु कराने का, उन्हें इसका अंग बनाने का और विरासत को सौंपने का, ताकि राष्ट्रभक्ति की लौ अनवरत जलती रहे । जो राष्ट्र अपने “विजय” का महोत्सव नहीं मनाती उनकी पीढ़ियाँ अपने ही शौर्य और वीरता से अनभिज्ञ रह जाता है । ऐसे देश राष्ट्रभक्ति रूप-सूत्र में एकता से बहुत दिनों तक जुड़े नहीं रह पाते ।”उपरोक्त कथन इस कार्यक्रम के आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गुलमोहर मैत्री की सचिव श्रीमती मंजु सिन्हा ने कार्यक्रम की घोषणा और रूपरेखा बताते हुए कहा । कहां और कैसा होगा कार्यक्रम : यह कार्यक्रम राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए देश के अलग-अलग कोने से सेना के वरिष्ठ अधिकारी और शहीदों के परिवार सहित लगभग 3000 विशिष्ट लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है । इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं सैन्य बैंड के प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा । वित्तीय योगदान का वितरण : इस कार्यक्रम की रूप-रेखा और प्रस्तावना को मीडिया के सामने रखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं गुलमोहर मैत्री के अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा की इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन “गुलमोहर मैत्री” के तत्वावधान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के कर कमलों द्वारा प्रत्येक वीर नारी को 2.50 लाख रुपये का वित्तीय योगदान भी दिया जायेगा। वीर नारी सम्मान समारोह स्वर्णिम विजय वर्ष पर आयोजित किए जा रहे अनेक कार्यक्रमों के क्रम में एक बृहद और बहुआयामी कार्यक्रम होगा जिसकी तैयारी गुलमोहर मैत्री विगत 2 वर्षों से कर रही थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इसके आयोजन में देरी हुई और अब यह अंततः 18 मार्च को रक्षा मंत्री की गरिमामायी उपस्थिति में होने जा रहा है ।
वीर नारी सम्मान समारोह के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु एन.सी.सी. अलुमिनी एसोसिएशन बिहार और झारखण्ड, सैनिक स्कूल तिलैया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, गुलमोहर मैत्री को समर्थन दे रहा है एवं एन.सी. सी.उड़ान, गुलमोहर मैत्री के सहयोगी की भूमिका में सम्पूर्ण बिहार- झारखंड में इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवं वीर नारियों तक पहुँचने हेतु “गौरव – यात्रा” के क्रियान्वन में मदद कर रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से ना सिर्फ सेना के शहीद जवानों वरन 1971 युद्ध में किसी भी रूप में सम्मिलित आम नागरिक, पत्रकार, चिकित्सक एवं स्वयंसेवियों का भी सम्मान एवं धन्यवाद किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।