भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है। यूरोप के देशों में ऐसा नहीं है। मेरे बहुत से क्लाइंट जो कि यूरोप से सबद्ध है वे अक्सर सरकारी नौकरी के बारे में नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। जब कि भारत में ऐसा नहीं है। यहां हर कोई सरकारी नौकरी चाहता है। केन्द्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर चुकी है जिसका अर्थ है कि आने वाले समय में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह और भत्ते और ज्यादा बढ़ने की आशा है, जिसके कारण आम लोगों की सरकारी नौकरी के प्रति आकर्षण में और वृद्धि होगी। वैसे भी हमारे यहां सरकारी नौकरी में लाइफ को सिक्योर माना जाता है।
इसलिए अक्सर लोग अपने हाथों की रेखाओं और जन्म कुंडली में सरकारी नौकरी के योग खोजते रहते हैं। जन्म कुंडली या हस्त रेखाओं में सरकारी नौकरी या सरकार से लाभ होने के योग देखने के लिए पहले यह समझ लें कि सरकारी नौकरी और सरकार से लाभ दोनों अलग-अलग बातें हैं। कुछ लोग सरकारी नौकरी नहीं होने के बावजूद भी सरकार से राजनीति, ठेकेदारी या कमीशन आदि से एक सरकारी कर्मचारी से ज्यादा आर्थिक लाभ प्राप्त कर लेते हैं। इसलिए मैं यहां जो योग बता रहा हूं उनका अर्थ है कि क्या सरकारी खजाने में हमारी हिस्सेदारी है या फिर नहीं है। क्यों कि हस्तरेखाओं और जन्म कुंडली में हमें जो संकेत प्राप्त होते हैं वे यह बताते हैं कि किसी जातक का सरकारी खजाने से कितना कुछ लाभ होना है।
सर्वप्रथम तो हमें जन्म कुंडली और हस्त रेखाओं दोनों के सम्मिलित आकलन से हम यह अंदाजा लगाना चाहिए कि किसी व्यक्ति के जीवन में सरकार से लाभ है या नहीं है। क्योंकि ज्यादातर मामलों में हमें यही पता लग सकता है कि व्यक्ति की सरकार के खजाने में हिस्सेदारी है या नहीं है। यह हिस्सेदारी किस रूप में है इसका अंदाजा लगाना कठिन होता है। क्योंकि कोई भी व्यक्ति सीधे सरकारी नौकरी से, राजनीतिक पद से और ठेकेदारी से, इस प्रकार से तीन मूल कारणों से सरकार से लाभ ले सकता है। मैं यहां जन्म कुंडली और हस्त रेखाओं से सामान्य तौर पर बनने वाले लोगों के बारे में बता रहा हूं। जिनके आधार पर हम यह आकलन कर सकते हैं कि सरकार से हमें कितना और किस रूप में लाभ हो सकता है।
क्या आपकी जन्म कुंडली में है सरकारी नौकरी का योग
जन्म कुंडली में लग्न का संबंध सूर्य से हो तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग होता है। इसके अलावा जब नवम व दशम का परस्पर संबंध बन रहा हो तो भी सरकार से लाभ होता है। जब छठे भाव का नवम, दशम या लग्न से संबंध बने, तो भी सरकार से लाभ होने की संभावना बनती है। इसके अलावा जब लग्नेश बलवान हो और बृहस्पति से लग्न और लग्नेश दोनों दृष्ट हो तो भी सरकारी नौकरी का योग बनता है। जब चन्द्रमा से द्वितीय या द्वादश भाव में बृहस्पति या शुक्र या फिर दोनों हो तो भी जातक को सरकार से लाभ मिल सकता है। लेकिन इस प्रकार के योगों के फलित होने के लिए लग्नेश, भाग्येश और दशमेश का बलवान होना जरूरी है।
हस्तरेखाओं में कैसे बनता है सरकारी नौकरी का योग
हस्त रेखाओं में सूर्य रेखा के आधार पर सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। जब सूर्य रेखा पूर्ण और सशक्त होने के साथ-साथ निर्दोष भी हो तो जातक को किसी न किसी रूप में सरकार से लाभ होता है। इसके अलावा शनि का क्षेत्र उच्च होना भी निश्चित तौर पर सरकारी नौकरी से लाभ दिलाता है। हाथों की उंगलियां पूर्ण रूप से विकसित हो, उनके मूल पर्व गद्देदार हों, तो भी सरकार से धन लाभ की संभावना होती है।