Vastu Tips : तिजोरी में ये पौधा रखने से भरभराकर बरसेगा पैसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vastu Tips : तिजोरी में ये पौधा रखने से भरभराकर बरसेगा पैसा

Vastu Tips : तिजोरी में ये पौधा रखने से भरभराकर बरसेगा पैसा

tulsi9

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके परिवार में पैसों की कमी न हो और अन्य परेशानियों से भी राहत मिले तो यहां बताए गए उपाय अपना सकते हैं

tulsi

माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में तुलसी के पौधे पर रोजाना जल चढ़ाने से परिवार का कल्याण होता है

tulsi10

अगर आप आर्थिक तंगी, पारिवारिक परेशानी, तनाव या फिर अन्य दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो तुलसी की जड़ से उपाय कर सकते हैं

tulsi2

यदि कोई व्यक्ति ग्रहों के अशुभ प्रभाव से परेशान है तो उसे तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रख लेना चाहिए

v2

यदि आपको घर में नेगेटिव एनर्जी महसूस हो रही है तो तुलसी की जड़ की माला बनाकर उसे घर के मंदिर में रख लें

tulsi5

घर में सुख-समृद्धि पाने के लिए जातक को प्रतिदिन तुलसी कै पौधे की पूजा करनी चाहिए

tulsi

घर में चल रही लड़ाई और मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में बांधकर टांग लें

tulsi11

परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को तुलसी की जड़ को माला बनाकर पहन लेना चाहिए

tulsi4

कारोबार या नौकरी में दिक्कत आ रही है तो तुलसी की जड़ की माला बनाकर अपनी डेस्क पर रख लें

tulsi8

कर्ज मुक्ति के लिए रोजाना तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। साथ ही शाम को घीर का दीपक जलाकर तुलसी की परिक्रमा करनी चाहिए

pexels didsss 1437424

Punjakesari.com यहां बताई गई किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।