आज का राशिफल (22 मई) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (22 मई)

NULL

ariesमेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) 

अच्छे स्वास्थ्य से दिन अच्छा गुजरेगा। पैसे निवेश करते समय सोच विचार करें। कार्यक्षेत्र में किसी की मदद कर सकते हैं। घर के बुजुर्ग की सेहत की चिंता से आप उदास रहेंगे। प्रॉपर्टी के संबंध में सोच समझ कर निर्णय लें। प्रेमी के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- सैंडी ब्राउन।

taurusवृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई)

जीवनशैली में बदलाव से सेहत में सुधार होगा। आर्थिक सहायता लेने से मन पर बोझ बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। परिवार का सदस्य आपकी मदद के लिए तत्पर है। कार खरीदना चाहते हैं तो अभी समय लगेगा। प्यार और प्रेमी पर ध्यान केंद्रित करें। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- क्रीम।

geminiमिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून)

खाने की आदत में बदलाव की जरूरत है। अच्छी कमाई से जीवनशैली में बदलाव आएगा। आपका काम सीनियर्स को सकारात्मक संदेश देगा। समाज में अपनी छवि के अनुरूप काम करें। दोस्त के साथ सफर पर निकल सकते हैं। प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। शुभ अंक- 1, शुभ रंग- लाइट येलो।

cancerकर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई)

स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होने का वक्त है। अच्छी स्कीम में निवेश से आर्थिक लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता जांचने की कोशिश करेंगे। किसी के एहसान को भूलने में जल्दबाजी न करें। सही पार्टनर मिलने से प्यार परवान चढ़ सकता है। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- पीच।

leoसिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त)

सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। आर्थिक स्तर पर खुद को मजबूत पाएंगे। ऑफिस में किसी के भी साथ बहस करने से बचें। परिवार में सुधार के लिए प्रयास करेंगे। खराब प्लानिंग की वजह से सफर का मजा नहीं ले पाएंगे। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- वायलेट।

virgoकन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर)

योगा करने से सेहत में सुधार होगा। बचाया हुआ पैसा आने वाले वक्त में काम आएगा। व्यापार या कार्यक्षेत्र में सफलता आपके कदम चूमेगी। सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने से लाभ होगा। घूमने का शौक रखने वालों की इच्छा पूरी होगी। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- गोल्डन ब्राउन।

libraतुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर)

पूर्व में किए गए निवेश से लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी कमजोरियों को सुधारने की जरूरत है। किसी की मदद करने से समाज में प्रशंसा मिलेगी। रोमांचक सफर पर निकलने की तैयारी करें। प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्या जल्द हल होगी। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- केसर।

scorpioवृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर)

खांसी जुकाम जैसी बीमारियों को अनदेखा न करें। पैसों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें। एक धुन में काम करने से काम की गति बढ़ेगी। परिवार को समय न देने से वे निराश हो सकते हैं। प्लान की गई यात्रा रद्द हो सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज का दिन लक्की है। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पैरेट ग्रीन।

Sagittariusधनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर)

स्वस्थ रहना चाहते हैं तो व्यायाम करें। कार्यक्षेत्र में आप पर काम का बोझ बढ़ेगा। परिवार की तरफ से हर तरह का सपोर्ट मिलेगा। दूसरे शहर में ट्रांसफर के संकेत हैं। प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों के लिए समय अच्छा है। आज प्रेमी आपको निराश कर सकता है। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- लाइट रेड।

capricornमकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी)

स्वास्थ्य आपकी चिंता का विषय नहीं है। निवेश करने को लेकर दुविधा में पड़ सकते हैं। ऑफिस में किसी मुश्किल काम में उलझे रहेंगे। कुछ के लिए अच्छी जगह पोस्टिंग की संभावना है। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- पीच।

Aquariusकुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी)

पैसों के मामले में भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा। काम पर किसी से बहस हो सकती है। जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना सकते हैं। प्रॉपर्टी खरीदने वाले आज डील पक्की कर सकते हैं। प्यार में उत्साह जगाने की कोशिश करें। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- लैवेंडर।

Piscesमीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) 

स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा नहीं कर सकते। जिससे मदद की उम्मीद है वो निराश करेगा। कार्यक्षेत्र में आज का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। कुछ के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी के मामले में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- इंडिगो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।