आज का राशिफल (06 मई) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (06 मई)

NULL

ariesमेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) 

आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा। घर का काम कराने से बजट बिगड़ सकता है। रोमांस के लिए आज का दिन लक्की है। घर के सदस्य का स्वास्थ्य चिंता बढ़ा सकता है। टूर की वजह से थका हुआ मासूस करेंगे। घर के लिए लोन मिलने में कुछ वक्त लग सकता है। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- गुलाबी।

taurusवृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई)

कार्यक्षेत्र में प्रोमोशन के संकेत हैं। प्रेमी के बदले स्वभाव से आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाएं। घर के कुछ काम आपको व्यस्त रखेंगे। मन की शांति करने के लिए यात्रा अच्छा विकल्प है। सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- पीच।

geminiमिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून)

अच्छे स्वास्थ्य से मन को शांति मिलेगी। आर्थिक स्तर पर आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। ऑफिस में आपका काम नजरअंदाज हो सकता है। घर में शांति और प्यार का माहौल बना रहेगा। संपत्ति से जड़ा कोई मसला आपसी समझ से हल होगा। शुभ अंक- 7, शुभ रंग – ग्रे।

cancerकर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई)

फिट रहेंगे तो खुश रहेंगे। किसी को पैसे उधर देने से पहले सोच लें। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करेंगे। प्रेमी को लुभाने के लिए कुछ खास करने की जरूरत है। घर में मेहमान आ सकते हैं, अपने मूड को ठीक रखें। प्रॉपर्टी के संबंध में दिन सामान्य रहेगा। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- डीप स्काई ब्ल्यू।

leoसिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त)

सेहत अच्छी है, आप चुनौती लेने के लिए तैयार हैं। खर्चों पर काबू रखें, आगे परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में काम का मजा लें, सब ठीक चल रहा है। रोमांस में सीरियस होने का वक्त है। घर पर आराम करने का दिन है। अकेले यात्रा करने से तनाव मुक्त रहेंगे। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- वॉयलेट।

virgoकन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर)

जितनी मेहनत करेंगे उतनी आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में कुछ नया करेंगे। जीवनसाथी के साथ बात करना अच्छा होगा। घर में चल रहे किसी तनाव से परेशान रहेंगे। रूटीन पर ब्रेक लगाएं और छुट्टियों की योजना बनाएं। सेहत के मामले में आप फिट है। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- पैरेट ग्रीन।

libraतुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर)

जिन के पास अथॉरिटी है उनकी पावर कम हो सकती है। काम को पूरा करके सीनियर्स की नजर में जगह बनाए। प्यार के मामले में गलतफहमी को दूर करें। परिवार के लिए निर्णय लेना आप की जिम्मेदारी है। सेहत पर ध्यान देंगे तो बीमार पड़ने से बच सकते हैं। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- सफेद।

scorpioवृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर)

आर्थिक स्तर पर काम पूरा करने से लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में आप नई ऊंचाइयों की तरफ बढ़ेंगे। प्रेमी की बातों को नजरअंदाज करें। कोई दूर का रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है। नयी जगह पर जाना हो सकता है। प्रॉपर्टी में निवेश किया है तो लाभ होगा। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- लाइट ग्रीन।

Sagittariusधनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर)

बिजनेस में मुनाफा होगा। बॉस आपके काम में खामी निकाल सकता है। प्यार में कुछ नया करके प्रेमी का दिल जीतें। नवविवाहितों को कोम्प्रोमाईज करना होगा। कहीं आते जाते वक्त परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य रहने के लिए योग आदि करें। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- गोल्डन ब्राउन।

capricornमकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी)

जो पूंजी आपने बचा रखी है वह काम आएगी। काम को बढ़ा-चढ़ा कर बताने से फायदा मिलेगा। प्रेम संबंध में खटास आ सकती है। घर-परिवार में शांति बनाए रखें। घूमने जाएंगे लेकिन मजा नहीं आएगा। प्रॉपर्टी में निवेश करना हैं तो इंतजार करें। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- नीला।

Aquariusकुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी)

पैसे खर्च करते वक्त बचत की भी सोचे। ऑफिस में सहकर्मियों से मदद की उम्मीद न रखें। प्यार में इनकार सुनने को मिल सकता है। छोटो को आपकी जरूरत है, उनकी मदद करें। यात्रा पर जा रहे हैं तो उसका आनंद लें। सेहत के मामले में आप बिल्कुल फिट हैं। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- गहरा पीला।

Piscesमीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) 

सैलरी में कटौती हो सकती है। ध्यान से काम करें, गड़बड़ हो सकती है। आज के दिन प्रेमी को मनाना पड़ सकता है। परिवार में चल रहे तनाव को खत्म करें। सहकर्मी के साथ यात्रा मजेदार रहेगी। घर खरीदने का योग बन रहा है। स्वास्थ्य के मामले में चिंता न करें। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- मरुन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।