आज का राशिफल (10 मार्च) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (10 मार्च)

NULL

ariesमेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) 

व्यक्तिगत जीवन में खुद को सातवें आसमान पर महसूस करेंगे। सामाजिक जीवन से किनारा कर आप अकेल रहने को प्राथमिकता देंगे। पेशेवर स्तर पर आप अपने ओहदे का इस्तेमाल कर किसी को नीचा दिखाएंगे। कुछ लोगों को मनपसंद घर मिल जाने की उम्मीद है। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- आसमानी।

taurusवृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई)

आप बेहद उत्साहित रहने वाले हैं। सेहत अच्छा रहने के कारण आप बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। शैक्षणिक स्तर पर थोड़ा सावधान रहे। आपके पसंद वाले किसी टास्क को पूरा होने में अभी और वक्त लगेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण थोड़ा अपसेट रहेंगे। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- हरा।

geminiमिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून)

पेशेवर स्तर पर शुरू किया गया काम अब जाकर अच्छा परिणाम देगा। शैक्षणिक स्तर पर बेहतर करेंगे। वित्तीय स्तर पर आ रही समस्याएं दूर होगी। परिवार का कोई बुजुर्ग आपके दायित्व को लेकर चिंता जाहिर कर सकते हैं। दूसरों की स्वतंत्रता का ध्यान रखें। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सिल्वर।

cancerकर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई) 

प्रेम संबंध को वापस रास्ते पर लाने में सफल साबित होंगे। किसी खास के साथ बाहर जाने के कारण उत्साहित मूड में रहेंगे। किसी मेहमान के घर आगमन की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। पेशेवर स्तर पर उपलब्धि से संतुष्ट रहेंगे। टास्क को पूरा करने में किसी का सहयोग मिलेगा। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- रोजी ब्राउन।

leoसिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त)

निगेटिव सोच हावी रहने के कारण डिप्रेस महसूस करेंगे। आपकी पॉजिटिव सोच घर के परेशानियों से उबरने में सहायक साबित होगा। पेशेवर स्तर पर किसी चीज को जड़ से शुरू करेंगे। फिजूलखर्ची पर पाबंदी लगाए जाने की संभावना है। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- गहरा फिरोजा।

virgoकन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर)

सपना पूरा होता नजर आ रहा है। सामाजिक क्षेत्र में लोगों से मेल जोल बढ़ाकर दायरा बढाए। परिवार में कोई अहम जिम्मेदारी ले सकते हैं। जरूरत के समय दोस्त मददगार साबित होगा। पेशेवर स्तर पर फायदेमंद साबित होने वाले इंसान से नजदीकी बनाकर रख सकते हैं। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- बैंगनी।

libraतुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर)

मौसमी बीमारी से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है। पेशेवर स्तर पर शोहरत बढ़ेगी। शैक्षणिक स्तर पर कठिन नजर आने वाला काम अब आसान नजर आने के संकेत हैं। परिवार में सौहार्द बढ़ने की उम्मीद है। प्यार का इजहार कर सकते हैं। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हरा।

scorpioवृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर)

कुछ लोगों को मोटी आमदनी होने की संभावना है। जिस किसी चीज को आप बेचना चाह रहे हैं उसका रिसेल वेल्यू डबल हो जाने के संकेत हैं। फिट रहने के लिए जिम या खेलकूद की गतिविधि में हिस्सा लेना शुरू कर सकते हैं। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- हल्का लाल।

Sagittariusधनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर)

जिस तरह की फिजिकल एक्टिविटी आपने शुरू की है उससे फिट बने रहने की पूरी संभावना है। बाहरी सोर्स से आमदनी आने के कारण बैंक बैलेंस मजबूत बने रहने की संभावना है। संपत्ति से जुड़ा कोई विवादित मुद्दा शांति से सुलझा लिए जाने के संकेत हैं। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- परपल।

capricornमकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी)

वित्तीय स्तर पर स्थिरता लाने के लिए प्रयास करें। पेशेवर स्तर पर लंबे समय से चली आ रही परेशानी से छुटकारा मिल जाने की संभावना है। किसी बात को लेकर बढ रही परेशानी से घर का माहौल तनावपूर्ण बने रहने की संभावना है। रोमांटिक संबंध कठिन दौर सेगुजरने वाला है। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- ब्राउन।

Aquariusकुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी)

पेशेवर स्तर पर खुद को स्थापित करने में सफल रहेंगे। मेहनत से उच्च पदस्थ लोग प्रभावित हो सकते हैं। बिचौलिए का काम करने वालों को अच्छी आमदनी होगी। वित्तीय स्तर पर थोड़ी परेशानी बनी रहेगी। डायट्री प्लान सही रहने के कारण आप अच्छी सेहत का लाभ ले सकते हैं। शुभ अंक- 1, शुभ रंग- पीच।

Piscesमीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) 

पेशेवर स्तर पर आप अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हैं। किसी की अच्छी सलाह मानकर पहले से अच्छी आर्थिक स्थिति में पहुंचने की संभावना है। परिवार का माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। प्रेमी के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका निकाल सकते हैं। शुभ अंक- 17,शुभ रंग- हल्का ग्रे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।