आज का राशिफल (28 दिसंबर) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (28 दिसंबर)

मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) सेहत के लिहाज से दिन अच्छा है। धन लाभ के योग

मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) सेहत के लिहाज से दिन अच्छा है। धन लाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र पर कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल सकता है। परिवार में चली आ रही गलत फहमियां दूर होंगी। कहीं छुट्टियों पर जाकर बोर हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं। शुभ अंक- 1, शुभ रंग- पीच।
वृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई) वजन नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे। समय पर लोन देने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र पर किसी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे। किसी यात्रा पर जाकर एंजॉय करेंगे। घर का मेकओवर करने की सोचेंगे। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- लाइट ग्रे । 
मिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून) सेहत को लेकर व्यायाम करें। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में तनाव हो सकता है। कहीं छुट्टियों पर जाने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र पर काम को एंजॉय करेंगे। कोई मेहमान आपके घर रहने आ सकता है। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- आसमानी।
कर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई) सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। शेयर मार्के ट से जुड़े लोगों को लाभ होगा। कार्यक्षेत्र पर कोई महत्वपूर्ण काम मिल सकता है। जीवनसाथी के समय बिताना पसंद करेंगे। किसी खूबसूरत जगह घूमने जा सकते हैं। अपने साथी के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- ब्राउन।
सिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त) सेहत को लेकर सतर्क रहें। धन संबंधित मामलों में किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना अच्छा रहेगा। परिवार का कोई सदस्य आपको काफी प्रोत्साहित करेगा। बेस्ट फैंड के साथ छुट्टियों पर जाने का प्लान बना सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- हरा।
कन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर) किसी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। किसी चीज में निवेश करने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। कार्यक्षेत्र पर आपके प्रयासों की सभी तारीफ करेंगे। परिवार के लोग आपके प्लान से असहमत हो सकते हैं। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने के योग हैं। बिना हिचकिचाएं किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करें। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- पर्पल।
तुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर) सेहतमंद रहने के लिए जिम ज्वॉइन करने की सोच सकते हैं। जल्दबाजी में किसी भी चीज में निवेश करने से बचें। कार्यक्षेत्र पर किसी काम को पूरा करने में समय लगेगा। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। लंबी यात्रा पर जाते समय सतर्क रहें। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सिल्वर।
वृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर) कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। फिजूल खर्चों को कम करने की कोशिश करें।कार्यक्षेत्र पर सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। दापंत्य जीवन में खुशियां रहेंगी। यात्रा पर जाते समय किसी के साथ अपना वाहन शेयर ना करें। बड़े घर में शिफ्ट हो सकते हैं। रिलेशनशिप में तकरार हो सकती है। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- रोजी ब्राउन।
धनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर) किसी बीमारी में घरेलू उपचार काफी काम आएगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। करियर को लेकर दिन अच्छा रहेगा। परिवार के किसी सद्स्य से मिलने विदेश जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर सभी कामों में पारदर्शिता रखें। किसी नए कंस्ट्रक्शन की शुरुआत करा सकते हैं। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- हल्का लाल।
मकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी) सेहत को लेकर सतर्क रहें। फिजूल खर्चों को कम करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकतता रहेगी। लंबी यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रोफेशनल्स को धन लाभ के योग बन रहे हैं। किसी के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। शुभ अंक- 8,शुभ रंग- हरा।
कुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी) वजन नियंत्रित करने के लिए डाइट प्लान बनाकर चलें। धन संबंधित परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर कुछ समस्याएं हो सकती हैं। परिवार का कोई सदस्य किसी काम में आपकी मदद करेगा। तीर्थयात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। नविवाहित जोड़े एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- टरक्वॉइश। 
मीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) सेहत में सुधार के योग हैं। फिजूलखर्चों को कम करने में कामियाब होंगे। कार्यक्षेत्र पर किसी काम को लेकर सीनियर्स आप पर विश्वास करेंगे। किसी मेहमान के आने से समस्या हो सकती है। अतिआत्मविश्वास में कुछ भी करने से बचें। दांप्तय जीवन खुशियों भरा रहेगा। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- वॉयलेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।