आज का रा‌शिफल (12-जुलाई-2018) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का रा‌शिफल (12-जुलाई-2018)

NULL

1 1मेष (ARIES) 21 मार्च से 20 अप्रैल :
पढ़ाई के मामले में मदद मिलने की उम्मीद है। लव रोमांस पहली प्राथमिकता रहने वाली है। शादीशुदा जोड़े दूसरे हनिमून के लिए विचार कर सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मुलाकात होने वाली है। प्रॉप्रटी खरीदने का मान बना रहे लोग कदम बढा सकते हैं।
शुभ अंक-22
शुभ रंग-हल्का नीला।


2वृष (TAURUS) 21 अप्रैल से 20 मई :
दृष्टिकोण पर किसी की सराहना हासिल करने के लिए किसी के सामने बेहतर ढंग से रखना होगा। रुटिन काम में भी व्यस्त रहने वाल हैं। किसी छोटे से घरेलू मामले को लेकर आपका मूड ऑफ रहने वाला है। फिटनेस क लिए जरुरी कदम उठाने में सफल साबित होंगे।
शुभ अंक-5
शुभ रंग-पीच।


3मिथुन (GEMINI) 21 मई से 21 जून :
महत्वपूर्ण काम को पूरा करने लेने की योजना बना सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने काम में शोहरत हासिल होने वाली है। रोमांचिक इवनिंग का मजा ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा उठाए गए कदम का सही परिणाम मिलने की उम्मीद है।
शुभ अंक-4
शुभ रंग-मरुन।


4कर्क (CANCER) 22 जून से 23 जुलाई :
भविष्य में फायदा मिलने की उम्मीद है। जिस काम में पैसा लगाने से आप डर रहे थे एउसे बेफ्रिक होकर कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र के कामों में उत्साहपूर्ण समय बिताने की उम्मीद है। आप में से कुछ लोग कोई घरेलू सामान खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद।


LEOसिंह (LEO) 23 जुलाई से 22 अगस्त :
केयर और शेयर की भावना से आपसी संबंध में मजबूती आने की उम्मीद है। प्रेम के मामले में डिप्लोमेटिक होना सही नहीं होगा। पहले दूसरे के पक्ष को सुनने का प्रयास करें। अपने आप को सुकून देने के लिए योगा का सहारा लिया जा सकता है।
शुभ अंक-7
शुभ रंग-ऑफ व्हाइट।


6कन्या (VIRGO) 23 अगस्त से 22 सितंबर :
बिजनेस बढ़ाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है। अथक प्रयास से फिट बने रहेंगे। लवर के तरफ से आज कोई शानदार सरप्राइज मिलने की संभावना है। परिवार का कोई बच्चा किसी प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकता है।
शुभ अंक-6
शुभ रंग-क्रीम।


7तुला (LIBRA) 23 सितंबर से 23 अक्तूबर :
वर्तमान परिस्थिति में जॉब छोडऩा ठीक नहीं रहेगा आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए। स्टॉक का काम करने वालों के लिए दिन भाग्यशाली साबित होगा। परिवार के किसी सदस्य की सेहत में सुधार नजर आने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
शुभ अंक-1
शुभ रंग-हल्का लाल।


8वृश्चिक (SCORPIO) 24 अक्तूबर से 21 नवंबर :
परिवार के किसी उपलब्धि में यदि आपकी कोई भूमिका नहीं है तो जबरदस्ती उसमें अपना सींग घुसाने का प्रयास न करें। किसी काम का व्यवहारिक अनुभव आपको सहजता से काम करने में मददगार हो सकता है। समय मैनेज करने का प्रयास करें।
शुभ अंक-2
शुभ रंग-सफेद।


9धनु (SAGITTARIUS) 22 नवंबर से 21 दिसंबर :
प्रोफेशनल स्तर पर आ रही समस्या से निपटने के लिए आपको संतुलित तरिके से सोचने की जरुरत है। सहकर्मी आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। वित्तीय स्तर पर मजबूती आपको किसी ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने की इजाजत दे सकता है।
शुभ अंक-8
शुभ रंग-बैंगनी


10मकर (CAPRICORN) 21 दिसंबर से 19 जनवरी :
काम की व्यस्तता के बीच कोई निर्णय लेना नुकसानदायक हो सकता है। किसी लीगल मामले में आगे बढने से पहले सभी कगजात को बारिकी से पढ लेना जरुरी होगा। कुछ लोग अपना घर बदल सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपकी डिमांड बढने की उम्मीद है।
शुभ अंक-18
शुभ रंग-भूरा


11कुम्भ (AQUARIUS) 20 जनवरी से 18 फरवरी :
प्रोफेशनल और निजी स्तर पर मिली उपलब्धि से आप संतुष्ट रहेंगे। बिजनेस पर्सन की आमदनी बढने की उम्मीद है। करियर को लेकर दिमाग में चल रहे उथल पुथल से बचने के लिए किसी से गाइडेंस लेना फायदेमंद साबित होगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
शुभ अंक-7
शुभ रंग-ऑफ व्हाइट।


12मीन (PISCES) 19 फरवरी से 20 मार्च :
परिस्थिति में बदलाव से आप शारीरिक तौर पर राहत महसूस करेंगे। घरेलू उपचार का आपकी सेहत पर जबरदस्त प्रभाव पडऩे वाला है। करियर के क्षेत्र में आपका ग्राफ लगातार उपर जाने के संकेत हैं। रोमांस को बैक बर्नर पर रखना ही उचित होगा।
शुभ अंक-5
शुभ रंग-पीच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।