आज का राशिफल (28 अगस्त 2021) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (28 अगस्त 2021)

महिलाएं परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बना सकती हैं। वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आलस को अपने ऊपर

मेष (ARIES) :  महिलाएं परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बना सकती हैं। वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें अन्यथा आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है। इस समय व्यावसायिक गतिविधि ठीक रहेगी।

वृष (TAURUS) :  परिवार तथा मित्रों के साथ हास-परिहास एवं मनोरंजन में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। पति-पत्नी संतान के कैरियर के लिए किसी शैक्षिक संस्था में मोटा पैसा दे सकते हैं। बाहर निकलते समय चोर-उचक्कों से सावधान रहें।

मिथुन (GEMINI) : कार्य क्षेत्र में मंदी का असर बना रहेगा। बीमा एजेंट अपना टारगेट पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे जिसके कारण मानसिक कष्ट बना रह सकता है। महिलाएं घरेलू वर्क करते समय इलेक्ट्रानिक उपकरण का उपयोग सावधानीपूर्वक करें।

कर्क (CANCER) :  यदि प्रापर्टी में सेल-परचेज संबंधी कोई योजना बन रही है तो उस पर तुरंत अमल करें। गृह स्थितियां आपके अनुकूल हैं। वित्तीय संबंधी मामलों का लेन-देन करते समय सावधानी जरूर बरतें। पारिवारिक वातारण सौहार्दपूर्ण बना रहेगा।

सिंह (LEO) : समाज में आपकी काबिलियत और योग्यता की सराहना की जाएगी। किसी कल्याणकारी संस्था के प्रति आपका विशेष लगाव रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य की गोपनीयता बनाए रखें अन्यथा कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है।

कन्या (VIRGO) : युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट न करें और न ही किसी अराजक तत्व में स​िम्मलित रहें। अपनी जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करें। दूर-दराज की यात्रा स्थगित रखें। समय आपके प्रतिकूल है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला (LIBRA) : व्यापार एवं निजी कारोबार में नए-नए आधुनिक तरीकों को अपनाना बहुत जरूरी है। महिलाएं दूसरों की बहसबाजी में दखलंदाजी न करें। अपने कार्य से मतलब रखें। संबंधों को बेहतर बनाने का खुद प्रयास करें। बजट का ध्यान रखें।

वृश्चिक (SCORPIO) : पति-पत्नी के बीच घर की किसी व्यवस्था को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। बीपी एवं डायबिटीज के मरीज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। नियमित ईलाज करवाते रहें। विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन के प्रति गम्भीर रहें। सेहत का ध्यान रखें।

धनु (SAGITTARIUS) : ​िकसी धार्मिक अथवा सामाजिक आयोजन का दायित्व आप पर रहेगा। जिसे आप बखूबी निर्वहन करेंगे। नौकरी तथा व्यवसाय में स्त्री वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। बच्चों के किसी नकारात्मक रवैये को देखकर गुस्सा न हों, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं।

मकर (CAPRICORN) : साझेदारी संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे। आपका पूरा ध्यान आर्थिक गतिविधियों को और अधिक मजबूत बनाने में लगा रहेगा। अपने बात-व्यवहार में संतुलन बनाए रखें इससे जनसंपर्क और अधिक मजबूत होगा। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। 

कुम्भ (AQUARIUS) : कार्य को लेकर दिमाग में नई-नई योजनाओं को लेकर और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए अपने सहयोगियों के विचारों को जरूर सम्मिलित करें। वैवाहिक संबंध अच्छे रहेंगे। मजदूर वर्ग शाम के समय जोखिम भरे कार्य करने से बचें।

मीन (PISCES) : आज आप को अपनी गलती का अहसास होने से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। शारीरिक एवं मानसिक रूप से सकारात्मक बने रहने के लिए योगा एवं मेडिटेशन का सहारा अवश्य लें। किसी अनजान व्यक्ति पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।