आज का राशिफल (17 अप्रैल 2021) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (17 अप्रैल 2021)

अगर कोई नया इलेक्ट्रानिक उपकरण या वाहनादि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय शुभ है। लाभदायक

मेष (ARIES) : अगर कोई नया इलेक्ट्रानिक उपकरण या वाहनादि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय शुभ है। लाभदायक जनसम्पर्क स्थापित होंगे। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न रखें। अपनी कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें।

वृष (TAURUS) : विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अध्ययनरत युवा एवं विद्यार्थियों को कसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य की रूपरेखा बनानी पड़ सकती है। मन में नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह रहेगा। मित्र का पूर्ण सहयोग मिलेगा। यात्रायादि करते समय जेवकतरों से सावधान रहें।

मिथुन (GEMINI) : राजनीतिक सक्रियता का दायरा बढ़ेगा। महत्वपूर्ण लोगों से सम्पर्क बनेंगे। सामाजिक कार्य हेतु नई जिम्मेदारी मिल सकती है। ​िवरोधियों से सावधान रहें, हानि पहंुचा सकते हैं। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर छोड़ा ​िचंता बनी रह सकती है। धैर्य एवं संयम बनाए रखें।

कर्क (CANCER) : महिलाएं कार्य की अधिकता की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन महसूस करेंगी। अपने वाणी एवं क्रोध को नियंत्रित रखें। प्रेमी युगल किसी मनोरंजन स्थल पर कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। भावात्मक संबंध मधुर रहेंगे। आत्मीय खुशी महसूस होगी।

सिंह (LEO) : कला एवं अभिनय के क्षेत्र में भरपूर प्रदर्शन करने के अवसर प्राप्त होंगे। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। धन लाभ के उत्तम योग हैं। परिवार में किसी सदस्य के शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर डाक्टर से उचित सलाह ले सकते हैं। गरिष्ठ भोजन न करें।

कन्या (VIRGO) : बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर कार्यों को सावधानीपूर्वक करें। किसी गैरकानूनी कार्यों में रिस्क न उठाएं। उच्चाधिकारी द्वारा जांच-परख से मानहानि हो सकती है। शाम के समय किसी पूर्व परिचित मित्र से मुलाकात हो सकती है।

तुला (LIBRA) : घर में शादी-व्याह को लेकर चहल-पहल बनी रहेगी। रिश्तेदारों के आवागमन से व्यस्तता बढ़ जाएगी। नौकरीपेशा व्यक्ति आफिस में किसी भी तरह की राजनीति करने से बचें। कर्मचारियों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक (SCORPIO) : कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का द्वार खोलेगी। कुछ चुनौतीपूर्ण स्थितियां आएंगी किन्तु आप उसका समझदारी से सामना करते हुए समस्या को हल कर लेंगे। माता-पिता संतान के कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे।

धनु (SAGITTARIUS) : नौकरीपेशा व्यक्ति को किसी कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण अथारिटी मिल सकती है। अपने दस्तावेजों को संभालकर रखें। शाम के समय कुछ पल धार्मिक स्थलों पर व्यतीत कर सकते हैं। किसी पूर्व परिचित मित्र से मुलाकात होने से आत्मीय खुशी प्राप्त होगी।

मकर (CAPRICORN) : व्यापार में मंदी के बावजूद भी कुछ लाभदायक स्थितियां बनी हुई हैं। समय आपके लिए उपलब्धि से भरा हुआ है। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। वित्तीय संबंधी लेन-देन करते समय बिल​ादि के पेपर को भलीभांति पढ़ लें। सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ (AQUARIUS) : दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। किसी नन्हें मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ समाचार मिल सकता है। अपने कार्यस्थल पर ग्राहकों के साथ नरमी से पेश आएं। मित्रवत व्यवहार करें। मजदूर वर्ग शाम के समय मादक पदार्थों की अति से बचें।

मीन (PISCES) : युवा वर्ग किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मेल जोल न बढ़ाएं। अपने कार्यों पर विशेष ध्यान रखें। व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को मार्केटिंग संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है। जेबकतरों से सावधान रहें। किसी अजनवी से बात-व्यवहार सीमित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।