आज का राशिफल (09 अगस्त 2023) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (09 अगस्त 2023)

व्यक्तिगत संबंध मजबूत होने वाले हैं। हेल्थ संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा। इनकम बढ़ेगी,खुलकर खर्च कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र

मेष (ARIES) :  (21 मार्च – 20 अप्रैल)  
व्यक्तिगत संबंध मजबूत होने वाले हैं। हेल्थ संबंधी समस्या से छुटकारा मिलेगा। इनकम बढ़ेगी,खुलकर खर्च कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में सजग रहने की जरुरत है। सोलमेट से अपने ड्रीम्स शेयर कर सकते हैं। लकी नंबर : 1, लकी कलर : मैजेंटा
वृष (TAURUS) : (21 अप्रैल – 20 मई)
इनकम और एक्सपेंस दोनों बढ़ सकता है। सेल्फ रेगुलेशन हर एक मामले में जरुरी है। पैतृक संपत्ति में आपका हिस्सा मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपका आइडिया एक्शन में आएगा।लकी नंबर : 3, लकी कलर : क्रीम
मिथुन (GEMINI) : (21 मई – 21 जून)
लोन की लास्ट किस्त चुका देना रिलेक्सिंग होगा। प्रॉपर्टी विवाद में लीगल एडवाइस ले सकते हैं सालों बाद किसी से मिलना एक्साइटेड रहेगा। कार्यक्षेत्र में चैलेंज बढ़ेगा,हौसले से बात बनेगी। लकी नंबर : 4, लकी कलर : लाइट रेड
कर्क (CANCER) : (22 जून – 22 जुलाई)
पेशेवर जटिलताओं पर काबू पा सकते हैं। किसी खास के साथ यादगार समय बिताएंगे। किरायेदार मनपसंद घर ढूंढ़ने में सफल होंगे। हेल्थ ठीक रहेगा,फिटनेस पर नजर रखेंगे। अच्छा मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को सफल बना देगा। लकी नंबर : 18, लकी कलर : ब्राउन
सिंह (LEO) : (23 जुलाई – 23 अगस्त)
एकेडमिक कोर्स को लेकर दुविधा में रहेंगे। बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचना होगा। अस्वस्थ लोग धैर्य रखें ,तेज सुधार के संकेत हैं। आपकी सलाह से किसी की ड्रीम को रास्ता मिलेगा। शॉर्ट वेकेशन प्लान करें,फ्रेश और एनर्जेटिक रहेंगे। लकी नंबर : 22, लकी कलर : लाइट ब्लू
कन्या (VIRGO) :  (24 अगस्त – 23 सितंबर)
जो आपसे मिलने को बेसब्र है ,उसे वक्त दे पाएंगे। बेमन से की गई यात्रा शानदार अनुभव देने वाली है। कार्यक्षेत्र में तत्काल परिणाम की उम्मीद न रखें। निवेश संबंधी निर्णय लेने में दूरदृष्टि जरुरी होगी। अपनी मेहनत से अच्छी फिटनेस मेंटेंन रख पाएंगे। लकी नंबर : 11, लकी कलर : पर्पल
तुला (LIBRA) : (24 सितंबर- 23 अक्टूबर) 
आज ऊर्जावान और सकारात्मक रहने वाले हैं। सेलिब्रिटी ट्रिटमेंट के हकदार हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके निर्णय की सराहना होगी। स्पाउस का मूड ठीक करने में सफल रहेंगे। जिस अवसर की तलाश थी,अब मिल जाएगा। वजन कम करना है तो डाइट का ध्यान रखें। लकी नंबर : 5, लकी कलर : ग्रीन
वृश्चिक (SCORPIO) :  (24 अक्टूबर- 22 नवंबर) 
रुटिन में एक्सरसाइज शामिल करने वाले हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें,सुरक्षित रहेंगे। प्रोजेक्ट या असाइनमेंट समय पर पूरा कर लेंगे। फैमिली सपोर्ट मिलेगा, ड्रीम पूरा कर सकते हैं। लकी नंबर : 4, लकी कलर : सैफ्रॉन
धनु (SAGITTARIUS) : (23 नवंबर – 21 दिसंबर)
सामने आए अवसर को जाने नहीं दे सकते। पैसे के मामले में लापरवाही महंगी पड़ेगी। कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा जो नापसंद हो। आपके हर निर्णय में पैरेंट्स साथ खड़े रहेंगे। लकी नंबर : 17, लकी कलर : ब्लू
मकर (CAPRICORN) : (22 दिसंबर – 21 जनवरी)
कार्यक्षेत्र में वर्कलोड बढ़ सकता है,तैयार रहें। अनुकूल समय है,जो भी करेंगे सफलता मिलेगी। आमदनी का सोर्स बढ़ेगा,सेविंग पर ध्यान देंगे। जीवनसाथी को इमोशनल सपोर्ट की जरुरत होगी। लकी नंबर : 7, लकी कलर : व्हाइट
कुम्भ (AQUARIUS) : (22 जनवरी – 19 फरवरी)
अपने पुश्तैनी मकान में शिफ्ट हो सकते हैं। फैमिली रियूनियन अरेंज करने में बिजी रहेंगे। हेल्थ और फिटनेस को लेकर कांशस रहेंगे। निवेश के मामले में जोखिम लेना सही नहीं। जॉब की तलाश करने वाले सफल रहेंगे। फ्रेंड के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं। लकी नंबर : 2, लकी कलर : स्काई ब्लू
मीन (PISCES) : (20 फरवरी – 20 मार्च)
संदेह या अस्पष्टता समय के साथ दूर होगी। प्रोफेशनल वर्कलोड बढ़ने की संभावना है। सोशल इमेज मेंटेंन करना सीख सकते हैं। समस्या को टालना या ऊपरी इलाज काफी नहीं। पारिवारिक जुटान होने वाला है,उत्साहित रहेंगे। लकी नंबर : 9, लकी कलर : ब्राउन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।