आज का राशिफल (07 फरवरी 2023) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज का राशिफल (07 फरवरी 2023)

प्रोफेशनल गोल को पूरा करने में सफल रहेंगे। परिवार के साथ आउट ऑफ सिटी जा सकते हैं।

मेष (ARIES) : (Mar 21-Apr 20)
बिजनेस इन्वेस्टमेंट में थोड़ा संयम रखें। मेंटल हेल्थ अच्छी रहने वाली है,फिट रहेंगे। बड़े बुजुर्ग को इमोशनल सपोर्ट दे पाएंगे। करियर का सुनहरा दौर रहेगा,एंजॉय करें। जिम जाना शुरू कर सकते हैं,एक्टिव रहेंगे। एजुकेशन रिलेटेड कोई अच्छी खबर मिलेगी। 
लकी नंबर : 6, लकी कलर : ब्राउन
वृष (TAURUS) : (Apr 21-May20)
पेमेंट में देरी होने की संभावना है,परेशानी रहेगी। अपने वर्क स्किल से बॉस को इंप्रेस कर सकते हैं। आपके किसी फैसले से फैमिली मेंबर नाखुश रहेंगे। फिलहाल प्रॉपर्टी की जगह कहीं और पैसा लगाएं। फिजिकल और मेंटल फिटनेस का ध्यान रखें। 
लकी नंबर: 8, लकी कलर : ग्रीन
मिथुन (GEMINI) : (May 21-Jun 21)
किसी अनएक्सपेक्टेड सोर्स से इनकम हो सकती है। करियर या जॉब में कुछ रुकावटें आने वाली हैं। डेली रुटीन में एक्सरसाइज शामिल कर सकते हैं। किसी रिलेटिव से संबंध बिगड़ने के संकेत हैं। गांव घूमने जाना एक नया अनुभव देने वाला है। 
लकी नंबर: 3, लकी कलर : व्हाइट
कर्क (CANCER) : (Jun 22-Jul 22)
आपकी क्रिएटिविटी काम में भी रिफ्लेक्ट होगी। फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करना बेहद जरुरी है। इमोशन मैनेज करना सीखेंगे,मूडस्विंग कम होगा। मेंटली स्ट्रांग रहें,छोटी-छोटी बातों पर तनाव ठीक नहीं। 
लकी नंबर : 5, लकी कलर : लाइट ब्लू
सिंह (LEO) : (Jul 23-Aug 23)
कहीं फंसा हुआ पेमेंट रिलीज हो जाएगा,राहत मिलेगी। बिजनेस में संयम बहुत जरुरी है,सुरक्षित कदम उठाएं। फैमिली से दूर रहने वाले इमोशनली लो फील करेंगे। आप फिजिकली फिट और एक्टिव रहने वाले हैं। आज ट्रैवल करने से बचें,डाइजेशन बिगड़ सकता है। 
लकी नंबर:1, लकी कलर:रेड
कन्या (VIRGO) : (Aug 24-Sep 23)
किस्मत खुलने वाली है,लग्जरी लाइफ एंजॉय करेंगे। बॉस आज खुलकर आपकी तारीफ कर सकते हैं। घर में अकेले समय बिताने वाले हैं,एकांत का मजा लेंगे। रुटीन लाइफ से ब्रेक लेकर कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। अकेडमिक लेवल पर संतुष्ट रहेंगे,आत्मविश्वास बढे़गा। 
लकी नंबर : 6, लकी कलर : डार्क ब्लू
तुला (LIBRA) : (Sep 24-Oct 23)
कार्पोरेट की सीढ़ी चढ़ने का वक्त आ गया है, तैयार रहें। ऑफिस में आज शांति बनाये रखेंI बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा,खुश रहेंगे। फिजिकल एक्टिविटी करने से माइंड रिलेक्स रहेगा। स्टूडेंट्स एग्जाम एंजायटी से दूर रहेंगे,तैयारी अच्छी होगी। 
लकी नंबर: 4, लकी कलर : मैरून
वृश्चिक (SCORPIO) : (Oct 24-Nov 22)
इनकम डाउन फॉल संभव है, धैर्य रखना होगा। काम में लापरवाही का नुकसान उठाना पड़ेगा। आज घर में हंसी खुशी का माहौल रहने वाला है। कुछ काम को वक्त के भरोसे छोड़ देना ही ठीक है। डेली रुटीन की बोरियत दूर करने का प्रयास करेंगे। पढ़ाई में धीरे-धीरे आपकी पकड़ मजबूत होगी। 
लकी नंबर : 11, लकी कलर : सेफ्रॉन
धनु (SAGITTARIUS) : (Nov 23-Dec 21)
आमदनी के सोर्स की एक सीमा है, ध्यान रखें। सेहत के मामले में निश्चिंत रहें,सब ठीक रहेगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मकान या जमीन से अच्छा रिटर्न आने वाला है। प्रोफेशनल लाइफ शानदार रहने की उम्मीद है। समय पर सभी सब्जेक्ट का रिविजन हो जाएगा। 
लकी नंबर : 7, लकी कलर : गोल्डेन
मकर (CAPRICORN) : (Dec 22-Jan 21)
प्रोफेशनल गोल को पूरा करने में सफल रहेंगे। परिवार के साथ आउट ऑफ सिटी जा सकते हैं। आर्थिक उन्नति थोड़ी धीमी रहने वाली है। आज आप थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं कोई प्रॉपर्टी डील आपकी लाइफ बदल सकती है। स्टूडेंट्स छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान दें।  
लकी नंबर: 8, लकी कलर : ग्रे
कुम्भ (AQUARIUS) : (Jan 22-Feb 19)
हेल्थ के मामले में लकी हैं, एनर्जेटिक रहेंगे। बिजनेस वेंचर अब रफ्तार पकड़ने वाला है। करियर में थोड़ा ठहराव महसूस कर सकते हैं। माँ कोई स्पेशल मील या ट्रीट दे सकती हैं। स्टूडेंट्स अपना लक्ष्य पाने में कामयाब रहेंगे। 
लकी नंबर : 9, लकी कलर : ऑरेंज
मीन (PISCES) : (Feb 20-Mar 20)
बेस्ट एम्प्लोयी का अवार्ड मिल सकता है। पैसे के मामले में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। बहस में पड़ने से बचें,तनाव पैदा होगा। जॉगिंग या साइक्लिंग शुरू कर सकते हैं। किसी स्पेशल के साथ ट्रिप पर जाने वाले हैं। कमजोर सब्जेक्ट पर ध्यान दें,ग्रेड सुधरेगा। साथी का प्यार आपका मूड ठीक कर देगा। 
लकी नंबर : 18, लकी कलर : पर्पल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।