मेष (ARIES) : (Mar 21-Apr 20)
करियर को सही मोड़ मिलने वाला है। आध्यात्म के जरिये मेंटल पीस मिलेगा। बड़े मकसद के लिए सेविंग शुरु करेंगे। मैरिड लाइफ संतोषजनक रहने वाली है।
लकी नंबर : 22, लकी कलर : नेवी ब्लू
वृष (TAURUS) : (Apr 21-May20)
पॉकेट खर्च चाहिए तो कहना मानना होगा। एकेडमिक हेल्प की जरुरत पड़ सकती है। पैसा और रुतबा दोनों बढ़ने के संकेत हैं। टमी फैट कम करने के लिए चिंतित रहेंगे। शादीशुदा जीवन में रोमांच बना रहेगा।
लकी नंबर : 7, लकी कलर : गोल्डन
मिथुन (GEMINI) : (May 21-Jun 21)
बॉस को प्रभावित करने का प्रयास रहेगा। सिर्फ सपने न देखें,क्षमता साबित करें। घरेलू प्रॉबल्म के लिए बड़ों की सलाह लेंगे। ग्रुप स्टडी पर ध्यान देंगे,फायदा मिलेगा। किसी नए लोकेशन पर ट्रैवल करेंगे।
लकी नंबर : 1, लकी कलर : ग्रे
कर्क (CANCER) : (Jun 22-Jul 22)
फाइनेंशियल मैनेजमेंट अच्छा रहेगा। सेहत और फिटनेस पर नजर रखेंगे। पार्टनर के लिए खास वक्त निकालेंगे प्रोफेशनल क्षेत्र में अनुकूल स्थिति है। प्रॉपर्टी मार्केट में दिलचस्पी बढ़ेगीI
लकी नंबर : 9, लकी कलर : सैफ्रॉन
सिंह (LEO) : (Jul 23-Aug 23)
टाइम को वेल्यू दें,पेंडिंग काम पूरा करें। घरेलू काम में पार्टनर का हाथ बंटाएंगे। एकेडमिक परिणाम से संतुष्ट रहेंगे। फैमिली ट्रिप का प्लान बन सकता है।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : लाइट येलो
कन्या (VIRGO) : (Aug 24-Sep 23)
ऑफिस की समस्या का तनाव न लें। सोशल मेलजोल बढ़ाना सुकून देगा। घर के बड़ों से अपनी मांग मनवा लेंगे। फाइनेंस के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। जर्नी में कोई अच्छा सहयात्री मिलेगा। जीवनसाथी से कोई शिकायत रहेगी।
लकी नंबर : 11, लकी कलर : ग्रीन
तुला (LIBRA) : (Sep 24-Oct 23)
हेल्थ रिलेटेड पॉजिटिव स्टेप ले सकते हैं। नई जॉब तलाशने वाले विकल्प खुले रखें। कहीं से अनअपेक्षित आमदनी होगी। प्राइम प्रॉपर्टी खरीदने का सपना पूरा होगा।
लकी नंबर : 6, लकी कलर : मैरून
वृश्चिक (SCORPIO) : (Oct 24-Nov 22)
लाइफस्टाइल बदलें,हेल्थ में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया आएगा। आर्थिक स्तर पर बेहतर स्थिति में रहेंगे। सिंगल्स को मैरिज प्रपोजल मिलेगा।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : पिंक
धनु (SAGITTARIUS) : (Nov 23-Dec 21)
नेटवर्क के जरिये अच्छा जॉब मिलेगा। एक बार जो ठान लेंगे पूरा करके छोड़ेंगे। गृहणियां घर को नया लुक दे सकती हैं। न्यूली मैरिड को ढलने में वक्त लगेगा। समाजिक जीवन में ज्यादा सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : येलो
मकर (CAPRICORN) : (Dec 22-Jan 21)
प्रोफेशन क्षेत्र में काम आगे बढ़ने लगेगा। आज अकेलेपन का मजा ले सकते हैं। सेहत और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देंगे। मैच मेकिंग में व्यस्त रहेंगे,बात बन जाएगी।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : ब्राउन
कुम्भ (AQUARIUS) : (Jan 22-Feb 19)
एकेडमिक परफार्मेंस से असंतुष्ट रहेंगे। ट्रैवल में हर स्थिति के लिए तैयार रहें। आज किसी गहरे सोच-विचार में रहेंगे। नए वेंचर से अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। अपने हेल्पफुल नेचर से सबको संतुष्ट रखेंगे।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : रेड
मीन (PISCES) : (Feb 20-Mar 20)
सहकर्मी की हेल्प के लिए कुछ भी करेंगे। फाइनेंशियल क्षेत्र में अच्छी खबर मिलेगी। वॉकिंग या जॉगिंग शुरु कर सकते हैं। कुछ काम वक्त के भरोसे छोड़ना सही रहेगा। जीवनसाथी से सरप्राइज मिल सकता है।
लकी नंबर : 6, लकी कलर : पर्पल