Palmistry Lines For Business: आपके हाथों की रेखाओं में कौन सा बिजनेस लिखा हुआ है, जानिए
Girl in a jacket

आपके हाथों की रेखाओं में कौन सा बिजनेस लिखा हुआ है, जानिए

यह जरूरी नहीं है कि सभी के पास जन्म कुंडली हो, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास जन्म संबंधी डाटा नहीं है। क्योंकि कुछ दशकों पहले तक घड़ियों को देखकर जन्म समय लिखने की परम्परा नहीं थी। ज्यादा से ज्यादा जन्म दिनांक को ही लिखा जाता था। केवल जन्म दिनांक से ही जन्म कुंडली का निर्माण होना संभव नहीं है। और यदि जन्म कुंडली नहीं होगी तो हम अपने लिए जन्मकालीन ग्रहों के आधार पर शुभ और फलदायी व्यवसाय का चुनाव नहीं कर पायेंगे।

Also Read: जानें वे कौन से योग है जो आपको विफलता देते हैं

इसका परिणाम यह होता है कि हम गलत बिजनेस का चुनाव करके नुकसान उठाते हैं। लेकिन यह काम आप अपनी हस्तरेखाओं के आधार पर भी कर सकते हैं। जन्मकुंडली की ही तरह हस्तरेखाओं से भी हमें कुछ संकेत मिलते हैं जिनके आधार पर हम अपने लिए लाभदायक बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं। इस संबंध में बनने वाले कुछ प्रमुख योग निम्न प्रकार से हैं:-

  • जब बुध की अंगुली छोटी हो तो प्रायः बिजनेस में सफलता प्राप्त होती है इसके विपरीत लम्बी बुध की अंगुली होने पर नौकरी में सफलता मिलती है।
  • तर्जनी अंगुली यदि सशक्त हो तो खाने-पीने की चीजों के व्यवसाय में सफलता मिलती है।
  • शुक्र का क्षेत्र जब परिपक्व हो तो बिजनेस में सफलता प्राप्त होती है। यदि यह क्षेत्र कमजोर हो तो नौकरी करने से लाभ होता है।
  • मंगल का क्षेत्र उन्नत होने से एजेन्सी लाईन में सफलता मिलती है। इसके साथ यदि बृहस्पति का क्षेत्र भी उन्नत हो तो बिल्डिंग लाईन भी अनुकूल होती है।
  • सूर्य का क्षेत्र और सूर्य की रेखा स्पष्ट और पुष्ट हो तो सरकारी ठेकेदारी, दवाइयों का काम, आड़त और राजनीति में सफलता का योग बनता है।
  • यदि अंगूठा लम्बा हो और पीछे की तरफ अधिक घूम रहा हो तो व्यक्ति बिजनेस में नुकसान हो सकता है।

खास बात

  • जिनके हाथ नरम और मुलायम हों उन्हें नौकरी करनी चाहिए। यदि ये बिजनेस करते हैं तो अक्सर रुपए डूब जाते हैं।
  • किसी भी योग में दूसरे ग्रहों और स्थितियों का भी प्रभाव सम्मिलित होता है। उसी संदर्भ में इनका आकलन करना चाहिए।

Astrologer Satyanarayan Jangid
WhatsApp- 6375962521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।