कहीं आपका रूम भी नेगेटिव पॉइंट के ऊपर तो नहीं? ऐसे लगाएं पता Is Your Room Also Above The Negative Point? Find Out Like This
Girl in a jacket

कहीं आपका रूम भी नेगेटिव पॉइंट के ऊपर तो नहीं? ऐसे लगाएं पता

वास्तु एक चमत्कारी विद्या है। कहा जाता है कि घर का निर्माण हम करते हैं लेकिन घर बनाने के बाद घर हमारा निर्माण करने लगता है। यदि हमने घर को वास्तु के आधार पर परफेक्ट बनाया है तो उसका लाभ हमें जीवन में देखने को मिलेगा लेकिन यदि घर वास्तु के अनुरूप नहीं तो जीवन में परेशानी और बाधाओं का आना शुरू हो जायेगा। वास्तु पंच तत्त्वों पर आधारित एक वैज्ञानिक पद्धति है। जो हमें बताती है कि हमें अपने घर को प्रकृति के अनुरूप कैसे रखना है। यदि हम प्रकृति के अनुसार चलेंगे तो प्रकृति अपनी शक्तियों से हमें प्रगति का मार्ग दिखाएंगी। कुछ मामलों में देखा जाता है कि अचानक आमदनी के सभी स्रोत बंद हो जाते हैं। जब हम इसे वास्तु के संदर्भ में देखते हैं तो पाते हैं कि हमने अपने घर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है तो फिर अचानक आय बंद क्यों हो गई। इसका कारण होता है कि हमने अपना बेड-रूम बदल दिया होता है या फिर वह कमरा बदल दिया होता है जिसमें हम अपना अधिकतर समय व्यतीत करते हैं। और दुर्भाग्य से यह स्थान भूखण्ड के नेगेटिव पॉइंट पर आ रहा होता है।

भूमि पर होते हैं नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट

home2

भूमि के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े खण्ड में एक सेन्टर होता है। उस सेन्टर के चारों तरफ नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट होते हैं। जिस भूखण्ड में सभी पॉइंट नेगेटिव हो वह पूरा भूखण्ड ही खराब हो जाता है इसके विपरीत जब नेगेटिव पॉइंट पॉजिटिव पॉइंट की तुलना में कम हो या नहीं हो, तो ऐसा प्लॉट बहुत शुभ होता है। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। प्लॉट में पॉजिटिव के साथ नेगेटिव पॉइंट भी हो सकते हैं। इस बात को विस्तार से समझने की कोशिश करें। एक ही घर में हम बहुत से सदस्य रहते हैं। यदि कोई सदस्य दूसरे सदस्यों की तुलना में कमजोर हो, बिजनेस में नुकसान उठा रहा हो या उसे कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो निश्चित है कि उसका बेडरूम नेगेटिव पॉइंट पर आ रहा है। या आप यह भी कह सकते हैं कि वहां पर नेगेटिव पॉइंट का प्रभाव ज्यादा है। इसे आप इस प्रकार से समझें कि घर में जहाँ कचरे का डिब्बा रखते हैं वहां 100 प्रतिशत नेगेटिव पॉइंट होता है, जो कि कचरे को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

ब्रह्म स्थान का नेगेटिव पॉइंट

home4

आमतौर पर जब हम कोई नया प्लॉट या घर खरीदते हैं तो उसका अच्छा या बुरा वास्तु हम पर प्रभावी होने लगता है। यदि प्लॉट या घर वास्तु दोष से दूषित है तो निश्चित रूप से उसका बुरा प्रभाव हम पर आयेगा और हमारी आमदनी अनायास ही रुक जायेगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ मामलों में भूमि के ब्रह्म स्थान पर नेगेटिव पॉइंट होता है। जिसके कारण पूरा प्लॉट ही दूषित हो जाता है। ब्रह्म स्थान के नेगेटिव पॉइंट की पहचान इस प्रकार करें कि यदि उस घर या प्लॉट में पहले से कोई आवास नहीं बना हुआ है और यदि बना हुआ है लेकिन वर्षों से वहां पर कोई नहीं रह रहा है तो भी ब्रह्म स्थान पर नेगेटिव पॉइंट होता है। इसलिए किसी भी स्थिति में घर या प्लॉट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वहां इस तरह का कोई वास्तु दोष तो नहीं हो। यदि ऐसा है तो उस दोष को दूर करें या तो फिर घर या प्लॉट को स्वयं से अलग कर दें।

क्या करना चाहिए

home1

आमतौर पर पहले एक सरल से उपाय को करके देखना चाहिए। यदि घर के किसी एक सदस्य को बिजनेस संबंधी परेशानी रहती है तो सर्वप्रथम उसे अपना रूम चेंज करना चाहिए। क्योंकि बहुत आशंका है कि उसका बेड-रूम किसी सक्रिय नेगेटिव पॉइंट पर आ रहा हो। जिसके कारण उसे व्यक्तिगत तौर पर समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। इसके बावजूद यदि फायदा नहीं हो तो जन्म कुंडली की दशा और अन्तरदशा के आधार पर ग्रहों के उपायों कि आवश्यकता होती है।

Astrologer Satyanarayan Jangid
WhatsApp – 6375962521

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।