Horoscope: आज का राशिफल (30 नवंबर 2024) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Horoscope: आज का राशिफल (30 नवंबर 2024)

निवेश के लिए बेहतर विकल्प मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में दूसरों से तुलना करना छोड़ दें। स्टूडेंट्स को

01

( 21 मार्च- 20 अप्रैल)

निवेश के लिए बेहतर विकल्प मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में दूसरों से तुलना करना छोड़ दें। स्टूडेंट्स को पेड इंटर्नशिप मिल सकता है। रियल स्टेट एजेंट के लिये अच्छा दिन रहेगा।

लकी नंबर : 4, लकी कलर :पर्पल

02

( 21 अप्रैल- 20 मई)

बढ़ता हुआ खर्च कुछ लोगों को परेशान करेगा। दोस्तों के साथ नए लोकेशन पर घूमने जायेंगे। सहकर्मी की इर्ष्या कोई काम बिगाड़ सकती है। स्वास्थ और फिटनेस के प्रति जागरुक रहेंगे।

लकी नंबर : 17, लकी कलर :ब्राउन

03

( 21 मई- 21 जून)

गेस्ट के व्यवहार को लेकर परेशानी रहेगी। हार्ड वर्क का फल मिलेगा,प्रमोशन संभव है। आप फिटनेस क्लब ज्वाइन कर सकते हैं। बचत को यूज़ करने की नौबत आ सकती है।

लकी नंबर : 6, लकी कलर :सिल्वर

04

( 22 जून- 22 जुलाई)

खर्च करने के लिये सोचना नहीं पड़ेगा। आज रुटिन लाइफ से ब्रेक ले सकते हैं। कहीं घूमने जाने का प्लान बनने वाला है। जॉइंट फॅमिली में तनाव बढ़ सकता है।

लकी नंबर : 9, लकी कलर :डार्क रेड

05

( 23 जुलाई- 23 अगस्त)

घरेलू व्यवसाय की रफ्तार धीमी रहेगी। काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं। कमिशन एजेंट की कमाई बढ़ने वाली है। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं।

लकी नंबर : 11, लकी कलर : क्रीम

06

( 24 अगस्त- 23 सितंबर)

दोस्त से उधार लेने से बचें,विवाद हो सकता है। ऑफिसमें रिस्क लेने से नहीं बच सकते हैं। फैमिली के साथ लंबे वेकेशन की संभावना है। फिलहाल प्रॉपर्टी में निवेश करना टाल सकते हैं। अकेडमिक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

लकी नंबर : 9, लकी कलर : मैजेंटा

07

( 24 सितंबर – 23 अक्टूबर)

पेशेवर क्षेत्र में सीनियर्स को इंप्रेस कर पायेंगे। नव विवाहित परिवार बढ़ाने की सोच सकते हैं। प्रॉपर्टी सेल से अच्छा मुनाफा होने वाला है। कोई अच्छा बिजनेस प्रपोजल दे सकता है।

लकी नंबर : 8, लकी कलर : ब्राउन

08

( 24 अक्टूबर- 22 नवंबर)

घर में प्रेम और सुकून का माहौल मिलेगा। उधार लेने से बचें,वापस करने में समस्या होगी। अचानक आए कारणों से काम टालना पड़ेगा। इंप्लायर आपकी क्षमता को महत्वदेंगे।

लकी नंबर : 3, लकी कलर : येलो

09

( 23 नवंबर -21 दिसंबर)

फाइनेंशिय लफ्रंट पर स्थिरता आने वाली है। स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं। सेहत को प्राथमिकता देंगे। प्रोफेशनल स्तर पर चीजें सुधारनी पड़ेगी।

लकी नंबर : 18, लकी कलर : बेज

10

( 22 दिसंबर- 21 जनवरी)

प्रोजेक्ट वक्त से खत्म करने का दबाव रहेगा। वर्क लोड बढ़ेगा, फैमिली टाइम प्रभावित होगा। ट्रिप के कारण रुटीन वर्क पेंडिंग रह सकता है। बिना जांचे रियल स्टेट में पैसा न लगायें।

लकी नंबर : 8, लकी कलर : व्हाइट

11

( 22 जनवरी- 19 फरवरी)

साइड बिजनेस से आमदनी बढ़ने वाली है। फैमिली के साथ बॉडिंग मजबूत होगी। हेल्दी लाइफ स्टाइल अपना सकते हैं। काम पर फोकस करें,परेशानी दूर रहेगी। स्टूडेंट्स को फोकस करना कठिन होगा। प्रॉपर्टी डील से बड़ा मुनाफा हो सकता है।

लकी नंबर : 4, लकी कलर : ब्लू

12

( 20 फरवरी- 20 मार्च)

आज पूरे दिन का भरपूर आनंद ले पायेंगे। सेहत की समस्या को नजरअंदाज न करें। बिना तैयारी ट्रिप पर जाना ठीक नहीं होगा। अकेडमिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन रहेगा। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में कदम फूँक फूँक कर रखें।

लकी नंबर : 9, लकी कलर : पीच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।