( 21मार्च- 20अप्रैल)
आज फिट और एनर्जेटिक फील करेंगे। कार्यक्षेत्र में पॉजिटिव बदलाव आयेगा। वित्तीय स्तर पर सामान्य स्थिति रहेगी। परिवार का सपोर्ट और केयर मिलेगा।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : ऑरेंज
(21 अप्रैल- 20 मई)
फिटनेस लेवल पर पॉजिटिव चेंज आयेगा। ऑफिसमें अच्छा प्रदर्शन रहने वाला है। अपने स्किल से कलिग्स को इंप्रेस करेंगे। बच्चे आपके प्यार के बदले सपोर्ट करेंगे।
लकी नंबर : 4, लकी कलर : व्हाइट
( 21 मई- 21 जून)
पेशेवर मामले में उत्साहजनक स्थिति रहेगी। आपके हार्ड वर्क का फल मिलने वाला है। अपने प्लान में फैमिली को भी शामिल करेंगे। लाइफ इंश्योरेंस में इन्वेस्टकर सकते हैं।
लकी नंबर : 8, लकी कलर : ग्रीन
( 22 जून- 22 जुलाई)
वित्तीय स्तर पर फ्रीडम महसूस करने वाले हैं। सेहत अच्छी रहेगी, उर्जावान महसूस करेंगे। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता पायेंगे। ट्रैवल के लिये अल्टर्नेट रास्ता ले सकते हैं।
लकी नंबर : 22, लकी कलर : डार्क ग्रे
( 23 जुलाई-23 अगस्त)
प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होने वाली है। परिवार में शांति और उत्साह का माहौल रहेगा। बिजनेस ग्रोथ से पूरी टीम मोटिवेटेड रहेगी I
लकी नंबर : 7, लकी कलर : पीच
( 24अगस्त- 23 सितंबर)
अपनी स्किल्स और प्रोडक्टिविटी दिखानी होगी I परिवार के साथ वक्त बिताना रोमांचक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी,पूरे दिन उर्जावान रहेंगे। आर्थिक मामले में स्ट्रैटजी बनाना जरुरी है। कलिग्स की मदद से खुशी मिलेगी I
लकी नंबर : 2, लकी कलर : बेबी पिंक
( 24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
व्यायाम और मेडिटेशन पर ध्यान देने वाले हैं। फैमिली के साथ वक्त बिताना सुकून देगा। वर्क प्लेस पर चैलेंज का सामना करना होगा। तरोताजा होना है तो ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : लाइट ब्लू
( 24 अक्टूबर- 22 नवंबर)
वित्तीय मामले में स्थिरता का अनुभव होगा। फाइनेंशियल मामले में स्थिति स्टेबल रहेगी। संवेदनशील मुद्दे पर सही फैसला ले पायेंगे। परिवार आपके नज़रिये की प्रशंसा करेगा।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : गोल्डन
( 23 नवंबर- 21 दिसंबर)
आपका असाइमेंट एक्सपेक्टेशंस पर खरा उतरेगा। दोस्तों या करीबी लोगों का साथ मिलेगा। अपना घर लेने का सपना पूरा हो जायेगा। फाइनेंशियल अवसर को हाथ से जाने नहीं देंगे।
लकी नंबर :4, लकी कलर :मैरून
( 22 दिसंबर- 21 दिसंबर)
किसी स्कीम से अच्छा मुनाफा होने वाला है। कार्यक्षेत्र में मनपसंद असाइनमेंट मिल जायेगा। घरेलू गतिविधि में लगे रहना उत्साहित रखेगा।
लकी नंबर : 18, लकी कलर : सैफ्रॉन
( 22 जनवरी -19 फरवरी)
नए व्यायाम से आपको फायदा मिलेगा। आर्थिक मजबूती आपकी प्राथमिकता रहेगी। वर्क प्लेस में व्यस्तता बढ़ने के संकेत हैं। घर के काम में सहयोग देंगे,प्रशंसा मिलेगी। किसी खास से मिलने के लिये यात्रा करेंगे।
लकी नंबर :6, लकी कलर : मैजेंटा
( 20 फरवरी- 20 मार्च)
सेविंग को लेकर आपका फोकस बढ़ने वाला है। परिवार को वक्त देने का पूरा प्रयास करेंगे। ट्रैवल प्लान बिना किसी समस्या केपूरा होगा। आज आपको प्रॉपर्टी सेल से बचना चाहिये।पेशेवर क्षेत्र में नए अवसर मिलने वाले हैं।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : सिल्वर