Horoscope: आज का राशिफल (15 फरवरी 2025) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Horoscope: आज का राशिफल (15 फरवरी 2025)

अपनी एनर्जी का इस्तेमाल वर्कआउट में करें। सोच-समझकर बजट बनाएं…

01

(21 मार्च- 20 अप्रैल)

अपनी एनर्जी का इस्तेमाल वर्कआउट में करें। सोच-समझकर बजट बनाएं । टीमवर्क करने से सभी मेंबर्स की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

लकी नंबर- 6, लकी कलर- ग्रीन

02

(21 अप्रैल-20 मई)

साथ में एक्टिविटी करने से फैमिली बॉन्ड मजबूत होंगे। पार्टनर के साथ शाम को डिनर के लिए जा सकते हैं। स्वस्थ खान-पान अपनाना सेहत के लिए जरुरी हैं।

लकी नंबर- 17, लकी कलर- सैफ्रॉन

03

(21 मई – 21 जून)

नया फिटनेस रूटीन अपनाने से एक्टिव फील करेंगे। फ्यूचर के लिए पैसा सेव करने की स्ट्रैटेजी बनाएं। ऑफिस में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स से पहचान मिलेगी।

लकी नंबर- 18, लकी कलर- रेड

04

(22 जून – 22 जुलाई)

कम रिस्क वाली जगहों पर निवेश करना बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र पर अधूरे टास्क आज अवश्य पूरे कर लें। परिवार में माहौल सुखद और खुशहाल बना रहेगा।

लकी नंबर- 1, लकी कलर- ऑरेंज

05

(23 जुलाई-23 अगस्त)

फैमिली के साथ समय बिताकर कंफर्ट फील करेंगे। साथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। वीकेंड पर लोकल ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

लकी नंबर- 8, लकी कलर- ऑरेंज

06

(24 अगस्त – 23 सितंबर)

वॉकिंग को रूटीन में शामिल करें। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बारे में प्लान कर सकते हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर संपर्क बढ़ाने से कामयाबी मिलेगी। कोई भी फैसला लेते समय सभी फैमिली मेंबर्स की सलाह लें।

लकी नंबर- 5, लकी कलर- ब्राउन

07

(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

आजआउटडोर एक्विटी में पार्टिसिपेट करें। आर्थिक मोर्चे पर बजट बनाएं और सेफ इन्वेस्टमेंट करें। बड़ी कामयाबी के लिए करियर प्लानिंग जरूरी है।

लकी नंबर- 2, लकी कलर- व्हाइट

08

(24 अक्टूबर- 22 नवंबर)

परिवार के साथ हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करें। जीवनसाथी के साथ स्पेशल आउटिंग का प्लान बनाएंगे। ट्रिप के दौरान मजेदार जगह एक्प्लोर करेंगे।

लकी नंबर- 9, लकी कलर-गोल्डन

09

(23 नवंबर- 21 दिसंबर)

आज के दिन आपकी सेहत उत्तम रहेगी I आमदनी के नए स्रोत मिलने की संभावना है। टीमवर्क में काम करने से बड़ी कामयाबी मिलेगी। प्रोपर्टी रेनोवेशन कराने से उसकी वैल्यू बढ़ेगी।

लकी नंबर- 17, लकी कलर- ब्लू

10

(22 दिसंबर -21 जनवरी)

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ को रूटीन में शामिल करें। आज सभी टास्क आसानी से पूरे कर लेंगे। परिवार के साथ मनोरंजक समय बीतेगा। रिलेशनशिप में थोड़ा रोमांच लाने का प्रयास करें।

लकी नंबर- 3, लकी कलर- पीच

11

(22 जनवरी-19 फरवरी)

साथी को स्पेशल फील कराने का प्रयास करें। ट्रिप पर नए कल्चर और ट्रेडिशन का अनुभव करेंगे। मेडिटेशन करने से मेंटल स्ट्रेस दूर होगा। इनकम बढ़ाने के लिए नए स्रोत तलाशने होंगे। प्रोफेशनल फ्रंट पर नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश करें।

लकी नंबर- 11, लकी कलर- येलो

12

(20 फरवरी- 20 मार्च)

अच्छी सेहत के कारण काम पर फोकस कर पाएंगे। पार्टनरशिप में प्रोजेक्ट करने से लाभ होगा। फैमिली का सपोर्ट पाकर अच्छा महसूस करेंगे। पार्टनर के साथ बैठकर दिल की बातें शेयर करेंगे। अपने लक्ष्य हासिल करने की ओर ध्यान दें।

लकी नंबर- 9, लकी कलर- ग्रीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।