हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। 2025 में यह खास दिन 12 अप्रैल, शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मंगल दिन पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं
“संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!”
“भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर इन प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर लें बजरंगबली का आशीर्वाद
“जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Jayanti”
“फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया
Happy Hanuman Jayanti”
“जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”
“सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”
Benefits of Regular Hair Spa: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए हेयर स्पा कितना है जरुरी