Hanuman Jayanti 2025 Wishes: “सब सुख लहै तुम्हारी सरना”, हनुमान जयंती पर अपनों को दें शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hanuman Jayanti 2025 Wishes: “सब सुख लहै तुम्हारी सरना”, हनुमान जयंती पर अपनों को दें शुभकामनाएं

हनुमान जयंती 2025: अपनों को भेजें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

hanuman ji yi7

हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। 2025 में यह खास दिन 12 अप्रैल, शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मंगल दिन पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं

hanuman jigtu

“संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!”

hanuman ji 3

“भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

Panchmukhi Hanuman TempleHanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर इन प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर लें बजरंगबली का आशीर्वादhanuman ji 4

“जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Jayanti”

hanuman ji 2

“फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया
Happy Hanuman Jayanti”

hanuman ji 1

“जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

Hanuman ji

“सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

Hair Spa 00Benefits of Regular Hair Spa: बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए हेयर स्पा कितना है जरुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।