Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया पर घर लाएं ये चीजें, आएगी सुख-समृद्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया पर घर लाएं ये चीजें, आएगी सुख-समृद्धि

अक्षय तृतीया पर खरीदें ये चीजें, घर में आएगा सुख

Akshaya Tritiya 4

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत खास महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। इस बार यह तीथि 30 अप्रैल को पड़ने वाली है

Akshaya Tritiya

ऐसे में ज्योतिष शास्त्र की मानें तो, इस दिन सोने और चांदी के अलावा कुछ सस्ती चीजें खरीदी जा सकती हैं। आइए जानते हैं

15 05 300490150kaise karein tulsi i pooja 1504791504 lb

घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए तुलसी का पौधा लाएं और इसे घर के ईशान कोण में लगाएं

1740487398150cow2017111013134849 llAstro Tips: गाय को रोटी खिलाने से मिलते हैं ये लाभcotton

इस दिन कॉटन खरीदने से घर में सुख और समृद्धि आती है

Clay pots

मिट्टी के मटके का सोने जितना महत्व होता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के मटके घर लाने से सौभाग्य मिलता है

yellow mustard

कहते हैं कि मां लक्ष्मी को पीली सरसों बहुत पसंद है। इस दिन सरसों के बीज घर की तीजोरी में रखने से धन लाभ होता है

rock salt

इस दिन सेंधा नमक खरीदने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है

Beautiful Train Journeys 5Beautiful Train Journeys: भारत के सबसे खूबसूरत रेल रुट्स, प्राकृतिक नजारे जो बनेंगे यादगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।