दही के सेवन से कौन-से विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दही के सेवन से कौन-से विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं?

avocado avocado yogurt products made from avocado food nutrition concept 1150 26288 1

दही, दूध से बनने वाला एक पोषक आहार है

avocado avocado yogurt products made from avocado food nutrition concept 1150 26287 1

जिसका लोग लस्सी से लेकर छाछ के रुप में भी सेवन करते हैं

delicious yogurt white bowl 23 2148660434 1

यहां तक की परीक्षा या फिर जरूरी काम करने से पहले दही-शक्कर खिलाया जाता है

milk products wooden table 144627 42504 1

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि दही में कौन-कौन से विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं

homemade sweet condensed milk 114579 15773

इसमें विटामिन-बी 12 पाया जाता है, जो रेड ब्लड सेल्स के लिए बेहद जरुरी है

milk products wooden table 144627 42505 1

साथ ही, इसमें विटामिन-बी 2 होता है जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है

close up hand holding spoon with yogurt 23 2148660441 1

विटामिन-बी 5 के अलावा इसमें पोटेशियम, जिंक और फास्फोरस भी होता है

composition delicious breakfast meal with yogurt 23 2148894744 1

इसके अलावा, दहीं में प्रोबायोटिक्स होता है जो पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।