जानें Liver Cirrhosis के क्या होते हैं लक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें Liver Cirrhosis के क्या होते हैं लक्षण

लिवर पर कोई नुकसान पहुंचता है तो लिवर के कोशिकाएं मर जाते हैं निशान बन जाते हैं

लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है ,जहां आपका लीवर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है

LIVER 2

लिवर पर कोई नुकसान पहुंचता है तो लिवर के कोशिकाएं मर जाते हैं और इनकी जगह निशान बन जाते हैं, और वे स्कार टिश्यू में बदल जाते हैं

LIVER 3

जिसे हम फाइब्रोसिस के रूप में जानते है

LIVER 4

जब पूरा लीवर निशानदार बन जाता है तो सिकुड़ जाता है और सख्त हो जाता है जिसे लिवर सिरोसिस कहते हैं

LIVER 5

ऐसे में लिवर सिरोसिस के लक्षण क्या होते हैं

LIVER 6

लिवर सिरोसिस के लक्षण लिवर में फाइब्रोसिस के स्तर को बताते हैं

LIVER 7

जिसके शुरुआती लक्षणों में वजन घटना, थकान, कमजोरी महसूस होना या भूख न लगना

REST

साथ ही उल्टी, हाथों और पैरों में सूजन, पेट में हल्का दर्द या परेशानी दिखाई देती है

STOMACH

अत्यधिक शराब का सेवन, वायरल हेपेटाइटिस और खराब पोषण लिवर में इस बीमारी का खतरा बढ़ाते हैं

two elegant champagne glasses72967 714dnaइन फलों से भरपूर मात्रा में मिलता है विटामिन बी12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।