रात को सोने से पहले दूध पीना है कितना ठीक? जानें सही जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रात को सोने से पहले दूध पीना है कितना ठीक? जानें सही जवाब

रात को सोने से पहले दूध पीना है कितना ठीक? जानें सही जवाब

pexels enginakyurt 1460995

दूध सेहत के लिए फायदेमंद होता है। दूध में प्रोटीन के साथ ही कैल्शियम की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है

pexels n voitkevich 4641832

दूध में विटामिनन ए, बी2 और बी12 होता है, लेकिन कुछ लोगों को दूध पीने के बाद की तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है

pexels cottonbro 8285566

दूध से संबंधित समस्याओं को लैक्टोज इंटॉलरेंस कहा जाता है। लैक्टोज इंटॉलरेंस पाचन संबंधी एक समस्या है। लैक्टोज डेयरी उत्पादों में पाया जाने वाला एक मुख्य यौगिक होता है

pexels cottonbro 8587888

ऐसा माना जाता है कि सोने से पहले गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है। लेकिन कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको रात में सोने से पहले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए

pexels anntarazevich 8758373

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में धीरे-धीरे लैक्टेज एंजाइम की कमी होने लगती है जिस कारण उनका शरीर दूध को पचा नहीं पाता है

pexels charlotte may 5946717

दूध में सिरोटोनिन को रिलीज करने वाला ट्रिप्टोफेन होता है जो अच्छी नींद के लिए मेलाटोनिन को प्रोमोट करता है

pexels charlotte may 5946720

हालांकि दूध पीते समय टाइमिंग का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। खाने के बाद दूध पानी अच्छा होता है

pexels charlotte may 5946755

लेकिन जरूरी है कि आप सोने से तुरंत पहले दूध का सेवन करने से बचें। सोने से तुरंत पहले दूध पीने से इंसुलिन ट्रिगर होता है, क्योंकि दूध में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो आपके सर्केडियन रिदम को इफेक्ट कर सकता है

pexels roman odintsov 5846035

अगर रात को आपको दूध पीना ही है तो सोने से एक से दो घंटे पहले इसका सेवन करें

pexels pixabay 248412

ये स्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।