Zareen Khan Looks: जरीन खान की इन स्लिट कट ड्रेसेस लुक को रीक्रिएट कर बन सकती हैं हसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zareen Khan Looks: जरीन खान की इन स्लिट कट ड्रेसेस लुक को रीक्रिएट कर बन सकती हैं हसीना

464460280184669698040080411360160884570322832n

जरीन खान अपने हर लुक में बेहद खास और खूबसूरत नजर आती हैं, ऐसे में आप उनके इस ऑफ शोल्डर स्लिट कट ग्लिटर इवनिंग ड्रेस को कैरी कर सकती हैं

46445797018466969837008041237687690208017150n

इस ड्रेस को आप नाईट पार्टी में पहनकर जा सकती हैं, ये आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में काफी मदद करेगी

464428228184669698250080414662623904651614311n

यही नहीं आप इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की पेंसिल हील पहन सकती हैं साथ ही अपने बालों को नया लुक दे सकती हैं, ऐसी ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकती

45910533419852092052532112457582233690047272n

अगर आप पानी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो जरीन खान की इस आउटस्टैंडिंग ड्रेस को पहन सकती हैं

45898307410597601390669168631202396352476275n

जरीन ने ऑफ शोल्डर सेक्विन स्लिम फिट ब्लैक शाइनिंग गाउन पहना है, जिसमें वे काफी हसीं लग रही हैं

471685846184795292710080417659241309052511522n

इस ड्रेस के साथ गोल्डन य ब्लैक कलर के स्टड इयररिंग्स शामिल करें, ये ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी।

46948379918475103608008041299373489533978659n

अगर आप अपने दोस्तों के साथ नाईट पार्टी के लिए जा रही हैं या फिर आपके ऑफिस में कोई पार्टी है, तो आप जरीन खान का ये थाई हाई स्लिट कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं

46948878418475103581008041606950190714200687n

आप चाहे तो इस ड्रेस को पहनकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर भी जा सकती हैं, इस ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स काफी खूबसूरत लगे

454373207 1621320981746940 2936358744379911244 n

अगर आप अपने लुक को डिफरेंट या सबसे हट कर बनाना चाहती हैं, तो जरीन खान की ये मल्टी कलर विस्कोस प्रिंटेड जियोमेट्रिक वी-नेक स्लिट लहंगा सेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

4547281008000433022100668353635504102997505n

आप इसे फैमली पार्टी या फिर किसी फंक्शन में पहन सकती हैं, ऐसी ड्रेस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकती

4640838774380333460652208626266773563149057nMaha Shivaratri Looks: महाशिवरात्रि के लिए इन एक्ट्रेसेस के रेड साड़ी लुक्स से लें आइडिया, सब करेंगे तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।