इस मेकअप में राशा ने अपने गालों को पीची ब्लश से सजाया है, जो कमाल का लुक दे रहा है
कॉलेज गर्ल्स अगर डेली बेसिस पर अपने हल्के मेकअप से सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो उनके लिए ये बेस्ट मेकअप लुक है
इसे आप वेस्टर्न आउटफिट से लेकर एथनिक तक किसी भी तरह के ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं, इसे रिक्रिएट करना भी काफी इजी रहेगा
अगर आप चेहरे को नेचुरल लुक देकर अपनी आंखों से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो राशा का ये मेकअप लुक आप ही के लिए है
इसके लिए बेस मेकअप करें और इसके बाद अपनी आंखों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए पलकों पर मस्कारा लगाएं
आइब्रो को शेप दें और लास्ट में एक न्यूड लिपस्टिक लगाकर लुक को कंप्लीट करें
आजकल न्यूड मेकअप का बोलबाला है ऐसे में ग्लॉसी कोरियर मिक्स न्यूड मेकअप आपको नेचुरल दिखने में मदद करेगा
इस मेकअप लुक के लिए एक ग्लॉसी ऑयल बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें, इसके बाद आंखों पर लाइट पिंक शेड आईशैडो लगाएं
आइब्रो को शेप देने के साथ आंखों पर मस्कारा और आईलाइनर लगाएं साथ में न्यूड लिप शेड के साथ ग्लॉस अप्लाई करें, आपकी खूबसूरती में पक्का चार-चांद लग जाएंगे
अगर आपको केवल अपनी आंखों को ज्यादा सजाना पसंद है और आपकी भी आइब्रोज राशा जैसी घनी हैं, तो ये लुक आपके ही लिए है
इसके लिए आंखों पर बेस मेकअप करें उन पर कंसीलर लगाकर ब्लैक आई शैडो के साथ स्मज्ड इफैक्ट क्रिएट करें
मस्कारा से आंखों को फिनिशिंग दें इसके बाद फेस पर अच्छा सा बेस मेकअप करेक न्यूड लिप शेड यूज करें
इस मेकअप लुक को आप अपने डेली लुक के साथ स्पेशल डेज पर भी ट्राई कर सकती हैं
Aditi Pohankar Look: कभी इंडियन…तो कभी वेस्टर्न पहन हुस्न के जलवे बिखरेती हैं Aditi Pohankar