जानिए रोज़ एक चमच्च नारियल का तेल पीने के फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए रोज़ एक चमच्च नारियल का तेल पीने के फायदे

खाना बनाने के लिए हम कई तरह के तेल और घी का इस्तेमाल करते हैं, जैसे की रिफाइंड, सरसों का तेल और ऑलिव ऑयल।

18102024 coconutoilbenefits23817688

लेकिन क्या आपने कभी नारियल तेल में खाना पकाया है? अगर नहीं तो जाने इसके फायदे।

coconut oil 1597473685

एक्सपर्ट कहते हैं कि सिर्फ खाना बनाना ही नहीं बल्कि नारियल का तेल चम्मच भर पीना ही बहुत हेल्दी होता है।

coconut oil benefits 1728899866

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट में चीफ डायटीशियन प्रिया पालीवाल कहती हैं की नारियल केल में मीडियम चेन फैटी एसिड होते हैं, जो आसानी से पच जाते हैं।

punjabkesari2024 10 18q3booctvoil

नारियल के तेल में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और कैल्शियम हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है।

coconut oil

इसमें मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में मदद करते हैं।

images 47

नारियल तेल गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और साथ ही यह बैड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है, जिससे आपका दिल स्वस्थ रहता है।

coconut oil 3 1728899820

नारियल तेल का सेवन त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करता है, जिससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है।

navbharat times 2

ये जानकारी केवल सामान्य ज्ञान के लिए है , ज़्यादा जानकारी के लिए आप नज़दीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

use coconut oil in food items to lose weight 1655200177

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।