किन लोगों को कीटो डाइट फॉलो करने से हो सकता है नुक्सान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किन लोगों को कीटो डाइट फॉलो करने से हो सकता है नुक्सान

कीटो डाइट को कीटोजेनिक डाइट के नाम से भी जाना जाता है. ये वेट लॉस के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है।

ketogenic diet meal

कुछ मेडिकल कंडीशन ऐसी हैं जिन्हें कीटो डाइट करने से परहेज करना चाहिए क्यूंकि इससे उनकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

indian foods for keto diet 1

जयपुर की न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर मेधावी गौतम ने बताया कि किडनी से जुड़ी समस्या होने पर कीटो डाइट फॉलो बिलकुल नहीं करनी चाहिए।

अगर किडनी से जुड़ी समस्या है और आप कीटो डाइट फॉलो करते है तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

keto diet list of what to eat and 7 day sample menu alt

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के मरीज को भी कीटो डाइट नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इसमें फाइबर कम दिया जाता है और इसके कारण दस्त लग सकते हैं।

e4c5ccd031b5ab02e3eaf8d1402ddcd3 original

प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं को भरपूर पोषण की जरूरत होती है, जो कीटो डाइट से नहीं मिल पाती, इसलिए इस स्थिति में भी कीटो डाइट नहीं लेनी चाहिए।

जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हैं, उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस है या हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको कीटो डाइट फॉलो नहीं करनी चाहिए।

people with these health conditions should avoid to follow keto diet

कीटो या किसी भी तरह की डाइट फॉलो करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

ARTICLE 22

डॉक्टर आपके शरीर की जरूरत और हेल्थ कंडीशन के मुताबिक सही डाइट लेने की सलाह देते हैं.

fefketo diet plan for weight loss fayde aur nuksan in hindi 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।