गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में मिट्टी से बने मटके की भी डिमांड बढ़ी हुई है।
ऐसे में अगर आप कंफ्यूज है कि कौन सा घरा ले जिसका पानी अधिक ठंडा हो. तो आइए जानते हैं यहां।
काले मटके को लेना अधिक पसंद करते है, क्योंकि इसे हाथों से बनाया जाता है।
काले मटके का पानी अधिक ठंडा होता है।
लाल मटके को मशीनों से तैयार किया जाता है। इसलिए काले रंग के मटके के मुकाबले लाल घरे का पानी कम ठंडा होता है।
मटके का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
मटके का पानी पीने से PH लेवल मेंटेन रहता है।
मिट्टी में मौजूद खनिज पदार्थ कई बीमारियों को दूर रखते हैं जैसे रक्तचाप, हृदय रोग, त्वचा संबंधी समस्याएं, पाचन आदि।