क्या है ख़ास सऊदी की, सुबह से रात तक उबाली जाने वाली चाय में ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या है ख़ास सऊदी की, सुबह से रात तक उबाली जाने वाली चाय में ?

क्या आपका दिन भी चाय पिये बिना शुरू नहीं होता और आप भी चाय को लेकर दीवाने हैं, तो जानिए सऊदी की एक ऐसी चाय के बारे में जो सुबह से रात तक पकाई जाती है।

images 17saudi tea

भारत के कई घरों में चाय से ही सुबह शुरू होती है, लेकिन वो चाय महज 2 मिनट में पक कर तैयार हो जाती है। लेकिन सऊदी की स्पेशल चाय काफी अलग है।

images 14

भारत की ही तरह सऊदी अरब में भी जब कोई मेहमान घर आता है तो उसको चाय पिलाए जाने का कल्चर है। साथ ही सऊदी में ब्लेक, ग्रीन, ब्लू समेत कई तरह के कलर की चाय बनती है।

masala tea 2 1661408473

सऊदी की सुबह से लेकर रात तक पकाई जाने वाली यह चाय वेस्टर्न सऊदी के हिजाज क्षेत्र के कैफे में मिलती है।

images 15

इस चाय को छोटे से टेरा-कोट्टा कप में सर्व किया जाता है. भारत में रोजाना पकाई जाने वाली चाय में चीनी, पत्ती और दूध डाला जाता है। वहीं, सऊदी की चाय इससे ज्यादा अलग नहीं है, तो जानते है इसके बारे में विस्तार से।

images 16

सऊदी की स्पेशल चाय को तैयार करने के लिए पानी, चाय की पत्तियां और चीनी को एक बर्तन में सुबह से लेकर आधी रात के बाद तक लगातार उबाला जाता है।

images 17

जेद्दा में एक फेमस दुकान के मालिक ने बताया चीनी, पत्ती के साथ-साथ इस चाय को स्पेशल बनाने के लिए इसमें पुदीना, दालचीनी और इलायची का भी इस्तेमाल किया जाता है।

tea arab world

लगातार उबालने से इस चाय में एक अलग ही स्वाद आता है, इस चाय की कीमत 8 सऊदी रियाल होती है जो भारत के 179 रुपये के बराबर है।

masala tea 2 1661408473

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।