जानिए एल्काइन डाइट कैसे करती है काम ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए एल्काइन डाइट कैसे करती है काम ?

वेट लॉस के लिए कई तरह की डाइटिंग की जाती हैं जिनमें इंटरमिटेंट फास्टिंग, कीटो, मेडेटेरियन डाइट जैसे नाम शामिल हैं। वैसे बॉडी को दूसरे फायदे पहुंचाने के लिए भी डायटिंग की जाती है जिसे कहते है एल्कलाइन डाइट।

everything about alkaline diet

आयुर्वेद के अनुसार हमारी तासीर वात, कफ और पित की होती है। बॉडी में अम्लीय और क्षारीय (एल्काइन) भी होता है। अगर अम्लीय बढ़ जाए तो मेटाबॉलिज्म बिगड़ता है और पेट संबंधित समस्याएं होने लगती हैं।

3194606 alkaline food

डाइटिंग के इस तरीके से हम शरीर में एल्काइन को बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

navbharat times 6

इसके जरिए हमारा PH लेवल बैलेंस हो पाता है और अगर PH 7.1 से 14.0 के बीच है तो वो अल्कलाइन या बेसिक है।

veggies 925

PH लेवल को बैलेंस करने के लिए ऐसी चीजों को खाने की सलाह दी जाती है जो एल्कलाइन को बढ़ा सके। इसके लिए हरी सब्जियां, ऑर्गेनिक फूड्स, ताजे फल, सलाद और ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए।

images 94

डायटिशियन डॉ परमजीत ने कहा, एल्कलाइन डाइट लेने के बाद एसिडिटी कम होने लगती है और साथ ही फैट भी घटने लगता है।

weight gain main 7

जिन्हें अक्सर सीने में जलन या पेट की समस्याएं हो उन्हें एल्कलाइन डाइट को जरूर फॉलो करना चाहिए।

healthy foods

क्या आप जानते हैं कि ये डाइट गठिया से भी राहत दिलाती है। बॉडी में अगर एसिडिक नेचर बढ़ जाए तो भी यूरिक एसिड प्रभावित होता है. ऐसे में जोड़ों में दर्द होने लगता है।

winter food feature 1

ये डाइट भले ही शरीर के PH लेवेल को बैलेंस करती है पर खाई हुई चीजों को पचाने के लिए एसिड भी जरूरी है। अगर आप डाइट को शुरू कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

alkaline diet 1723006590weight gain main 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।