बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बेटे वर्दान एक साल के हो गए हैं, विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पहली बार बेटे का चेहरा दिखा दिया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं
शीतल ठाकुर और विक्रांत मैसी 7 फरवरी 2024 को पेरेंट्स बने थे, शीतल ने बेटे को जन्म दिया था
विक्रांत और शीतल बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं, मगर उन्होंने फेस ढका हुआ था
अब वर्दान एक साल का हो गया है तो विक्रांत ने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है और फैंस को उसकी झलक दिखाई है
विक्रांत ने बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वर्दान बहुत क्यूट लग रहे हैं
वर्दान पापा की गोद नें बहुत प्यारे लग रहे हैं, उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट के साथ बो लगाई हुई है
विक्रांत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- onederful vardaan को हैलो बोलो
विक्रांत के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और वर्दान की क्यूटनेस के दीवाने हो रहे हैं. वो पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं
Priyanka Chopra Outfit: भाई के हर फंक्शन में दिखा प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट का जलवा