Valentines Day Special: इस वैलेंटाइन डे पर पहनें कीर्ति सुरेश जैसी साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentines Day Special: इस वैलेंटाइन डे पर पहनें कीर्ति सुरेश जैसी साड़ियां

470047278184324520650726173430459586757690854n

इस साल आपकी नई-नई शादी हुई है और यह वैलेंटाइन डे को आप अपने ससुराल में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं तो आप यह बनारसी सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं

470205928184324521820726176309228694727765965n

इसके साथ आप ही आप बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को और ग्रेसफुल बना सकती हैं, यह आपको अट्रैक्टिव लुक देगा और आपके पति की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी

2882966875495589401033891342708684339060892n

अगर आप सिंगल हैं और पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर आप इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी कर सकती हैं

2876299505580935157024623399752583022111919n

आप यह शिमरी साड़ी के साथ बाल को खुला छोड़ सकती हैं, इससे आप गर्लिश लुक के साथ-साथ अपनी ड्रेस में वेस्टर्व टच भी दे सकती हैं

474717050184394632660726172193305896138519907n

ब्लैक कलर लड़कियों का ऑल टाइम फेवरेट होता है, आप भी इस वैलेंटाइन पर कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो ब्लैक सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं

474768293184394632810726172092366372296425137n

इसके साथ स्लिव लेस ब्लाउज मैच करा सकती हैं, यह आपको एलिगेंट लुक देगा और पार्टी या डिनर डेट में आप काफी अलग दिखेंगी

468814258184306102210726172183203017828868016n 1

अगर आप लाइट कलर की साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो ये ग्रे साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं, इसके साथ आप बैकलेस ब्लाउज पहन सकती हैं

468809234184306102300726175739232506645976471n

इस लुक को कैरी कर न सिर्फ आप हॉट लगेंगी, बल्कि आपके पार्टनर आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे

459938651184174170490726174071536965797757623n

अगर आप कॉटन साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो कीर्ति सुरेश की यह प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं, यह लुक वैलेंटाइन डे के लिए काफी अच्छा है

459939592184174171240726171876256116052845238n

इसके साथ आप मिनिमम ज्वेलरी और लाइट मेकअप लुक के साथ बालों को खुला भी रख सकती हैं

4510585135025127157719782575611042066702539nHeavy Saree Blouse: हैवी साड़ी के साथ पहनें सेलेब्स के ये 7 ब्लाउज, जल उठेंगे पड़ोसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।