Valentine's Day 2025: टीनेज गर्ल्स वेलेंटाइन डे पर ट्राई कर सकती हैं Jannat Zubair के ये लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Valentine’s Day 2025: टीनेज गर्ल्स वेलेंटाइन डे पर ट्राई कर सकती हैं Jannat Zubair के ये लुक्स

472576144184579119010793873002079705961308184n

अगर आपको स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत नजर आना है, तो इसके लिए आप क्रोसेट आउटफिट को वेलेंटाइन डे पर स्टाइल कर सकती हैं

470362964184529564380793875060756007728346393n

इस तरह के आउटफिट्स पार्टी में पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, साथ ही, डेट के लिए भी परफेक्ट होते हैं इसे आप स्टाइलिश डिजाइन वाली ज्वेलरी के साथ वियर कर सकती हैं

46995052718452956447079387730713896983835479n

इसके साथ ही आप मेकअप और हेयर को सिंपल बनाएं, इससे आप सबसे अलग नजर आएंगी पार्टनर भी आपके लुक को देखकर खुश हो जाएगा।

464333133184444045690793872041652546929925332n

आप वेलेंटाइन डे के मौके पर शिमर ड्रेस लुक को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है

464597225184444045870793875462261372591871378n

इसमें आप शॉर्ट ड्रेस के साथ-साथ लॉन्ग ड्रेस के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं

464568441184444045840793876737928281490784221n

इसमें आप चाहें तो स्ट्रैपलेस ड्रेस या ऑफ शोल्डर डिजाइन वाली ड्रेस को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है इस तरह की ड्रेस के साथ स्टोन डिजाइन वाली ज्वेलरी साथ में वियर करें

475723949184614113230793873254682624261108890n

अगर आप सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए प्लाजो सूट को स्टाइल करें, इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं

472831420184577802430793874977726427253405641n

इसमें आप स्ट्रेट कुर्ते या अनारकली सूट डिजाइन ले सकती हैं, साथ ही, इसे अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी के साथ वेलेंटाइन डे पर स्टाइल करें

455098077184314361450793876130974295228578330n

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा साथ ही, आपको लुक क्रिएट करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी

2500664484789643781087037331951889544117452nRanveer Allahbadia 5 Controversies: ये हैं Ranveer Allahbadia की 5 कंट्रोवर्सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।