वैलेंटाइन वीक है तो रेड कलर सभी का फेवरेट होता है और ये हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है
कियारा आडवाणी की तरह आप रेड बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं, ड्रॉप ईयररिंग्स और मिनिमम मेकअप से लुक को कंप्लीट करें
वाइट कलर पॉजिटिविटी और शांति को रिप्रजेंट करता है, इसलिए आप Valentine पर वाइट कलर की ड्रेस भी चुन सकती हैं
एक्ट्रेस की तरह लुक प्रॉमिस डे पर बेस्ट रहेगा, एक्ट्रेस ने कॉलर वाला टॉप कैरी किया है और साथ में मिनी स्कर्ट वियर किया है, बालों में मैचिंग स्कार्फ के साथ लुक को रेट्रो टच दिया है
पीला रंग मन को शांति और सुकून देने वाला है और ये कलर ब्राइट लुक देने में हेल्प करता है
प्रॉमिस डे पर आप एक्ट्रेस की तरह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने स्ट्रेपी फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी है और हाई मैसी बन, मिनिमम पर्ल ज्वेलरी के साथ रेड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया है
रॉयल ब्लू कलर विश्वास और स्टेबिलिटी को रिप्रजेंट करता है, इसलिए प्रॉमिस डे के लिए इस कलर की ड्रेस बेहतरीन चॉइस रहेगी
प्रॉमिस डे पर ग्रीन कलर कैरी करना भी अच्छा रहेगा, ये रंग नेचर से जुड़ा हुआ है और विकास यानी किसी भी चीज के डेवलप होने की रिप्रजेंट करता है
एक्ट्रेस की तरह साथ में ड्रॉप पर्ल ईयररिंग्स कैरी करें